hula hupping dance video
साड़ी पहने एक महिला का करतब और हूला-हूपिंग करते हुए डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इनका नाम कोटेश्वरी एमकेहै, जिन्होने हाल ही में (@kotesvari_kannan_official) द्वारा इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अपने एथनिक अवतार में एक गाने पर थिरकती हुई दिखाई दे रही हैं, डांस के साथ गेंदों की बाजीगरी और हुला हूपिंग का ये मेल लोगों को काफी पसंद आ रहा हैं. वायरल वीडियो में अपनी अदाकारी से एक छत पर थिरकते हुए दिखाई दे रही है, जिसे अब तक लगभग 14.6 मिलियन बार देखा जा चुका है