Parag Tyagi Shared Emotional Note: ‘हर जन्म तुमसे प्यार करूंगा’, शेफाली की याद में पराग त्यागी ने किया भावुक पोस्ट, वीडियो देख इमोशनल हो जाएंगे आप  

Parag Tyagi Shared Emotional Note: पराग त्यागी ने अपनी दिवंगत पत्नी शेफाली जरीवाला को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा है।

  •  
  • Publish Date - July 6, 2025 / 02:42 PM IST,
    Updated On - July 6, 2025 / 02:45 PM IST

Parag Tyagi Shared Emotional Note/Image Source: Instagram

HIGHLIGHTS
  • पराग त्यागी ने दिवंगत पत्नी शेफाली जरीवाला को किया याद।
  • शेफाली की याद में पराग ने किया भावुक पोस्ट।
  • प्राग ने लिखा - मैं हर जन्म में तुमसे प्यार करूंगा।

नई दिल्ली: Parag Tyagi Shared Emotional Note: अभिनेता पराग त्यागी ने अपनी दिवंगत पत्नी शेफाली जरीवाला को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा है। पराग त्यागी ने रविवार सुबह अपने इंस्टाग्राम पर शेफाली के साथ बिताए पलों की तस्वीरों की एक वीडियो क्लिप साझा की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “परी… मैं हर जन्म में तुम्हें ढूंढ़ लूंगा और हर जीवन में तुमसे प्यार करूंगा। मैं तुमसे हमेशा प्यार करता रहूंगा… मेरी गुंडी, मेरी छोकरी।”

यह भी पढ़ें: Muzaffarnagar Road Accident: भीषण हादसे ने छीनी दो जिंदगियां, ट्रक और ई-रिक्शा की टक्कर से मां- बेटे की मौत, सात घायल 

पराग त्यागी ने शेयर किया भावुक पोस्ट

Parag Tyagi Shared Emotional Note:  अभिनेता पराग त्यागी ने दिवंगत पत्नी और मॉडल शेफाली जरीवाला को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें वह बेहद भावुक नजर आए। पराग ने इंस्टाग्राम पर अपनी और शेफाली की पुरानी तस्वीरों वाला वीडियो मोंटाज शेयर किया, जिसमें दोनों के खूबसूरत पल कैद हैं। इन तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे को गले लगाते और छुट्टियों के दौरान पोज देते दिखे। वीडियो में पराग ने मैटियो ऑक्सले के गाने ‘आई लव यू ऑलवेज फॉरएवर’ को भी एड किया। पराग ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “जब तुम जन्म लोगी तो मैं तुम्हें हर बार ढूंढ लूंगा और हर जन्म में तुमसे प्यार करूंगा, मैं तुम्हें हमेशा प्यार करूंगा, मेरी गुंडी, मेरी छोकरी।”

यह भी पढ़ें: Thane Crime News: गलत तरीके से छुआ, फिर किया किस.. महिला कर्मचारी पर डोली कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के मालिक की नीयत, मना करने पर कर दिया ये कांड 

27 जून को हुआ था शेफाली का निधन

Parag Tyagi Shared Emotional Note:  ‘कांटा लगा’ गाने से लोकप्रियता पाने वाली शेफाली जरीवाला का 27 जून को निधन हो गया था। वह टेलीविजन की चर्चित हस्तियों में शामिल थीं। शेफाली जरीवाला ने वर्ष 2002 में लता मंगेशकर के गीत ‘कांटा लगा’ के रीमिक्स से मनोरंजन जगत में अपनी पहचान बनाई थी। बाद में वह ‘नच बलिए’ और ‘बिग बॉस 13’ जैसे टेलीविजन रिएलिटी शो में भी नजर आईं। मुंबई पुलिस ने उनके निधन के सिलसिले में आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की है।