पुष्पा 2 में के डायरेक्टर ने उठाया चौकाने वाला कदम, रोएंगे रश्मिका मंदाना के फैंस, श्रीवल्ली के किरदार में…
In Pushpa 2, the director took a shocking step, Rashmika Mandanna's fans will cry, in the role of Srivalli...
मुंबई । अल्लू अर्जुन की पुष्पा ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। साउथ से ज्यादा इस फिल्म के चर्चे नॉर्थ में थे। अब फिल्म के सेकंड पार्ट को लेकर एक बड़ी जानकारी निकल कर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पुष्पा द रुल में श्रीवल्ली का किरदार छोटा कर दिया गया है।
पुष्पा के सेकंड पार्ट में अल्लू अर्जुन के किरदार पुष्पा राज के राइज की कहानी दिखाई जाएगी। जिसके लिए अल्लू अर्जुन के किरदार पुष्पा राज को जंगलों के कोनों से आगे निकलकर पोर्ट्स तक, ट्रैवल करते हुए दिखाया जाएगा। यह खबर भले ही रश्मिका के फैंस के लिए निराशाजनक हो लेकिन यही पुष्पा द राइज की सबसे बड़ी यूएपसी होने वाली है।
Read more : प्रदेश में फिर बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, यह शहर बना हॉटस्पॉट, पूरे आंकड़े देखें यहां
सेकंड पार्ट में पुष्पाराज और भैरव सिंह शेखावत की कड़ी टक्कर होने वाली है। सिनू भी पुष्पा से बदला लेने के लिए भैरव सिंह शेखावत से हाथ मिला लेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि पुष्पा द राइज में अल्लू अर्जुन का किरदार चंदन तस्करी की दुनिया में बेताज बादशाह बनता है या भैरव सिंह शेखावत के हत्थे चढ़ जाता है।

Facebook



