India’s Got Latent के आयोजक Samay Raina रैना और Ranveer Allahbadia के खिलाफ शिकायत दर्ज, शो के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप
India's Got Latent Apoorva Full Episode: India's Got Latent के आयोजक Samay Raina रैना और Ranveer Allahbadia के खिलाफ शिकायत दर्ज, शो के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप
India's Got Latent के आयोजक Samay Raina रैना और Ranveer Allahbadia के खिलाफ शिकायत दर्ज / Image Source: Viral Video X
मुंबई: India’s Got Latent Apoorva Full Episode समय रैना के कॉमेडी शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ में अश्लीलता परोसे जाने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। वहीं, अब शो के आयोजक Samay Raina और गेस्ट के तौर पर पहुंचे मशहूर होस्ट Ranveer Allahbadia के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं, इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कार्रवाई करने की बात कही है।
India’s Got Latent Apoorva Full Episode दरअसल ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ अश्लील कॉमेडी और डबल मीनिंग जोक्स के लिए जाना जाता है लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ जिसकी लोगों ने कल्पना भी नहीं की थी। गेस्ट के तौर पर शो में पहुंचे रणवीर इलाहाबादिया ने शो के दौरान एक कंटेस्टेंट से भद्दा सवाल पूछ लिया था जो माता-पिता को लेकर था, सवाल इतना भद्दा था कि उसे हम यहां पर लिख भी नहीं सकते हैं। मामला बढ़ा तो विवाद शुरू हो गया।
मामला बढ़ा तो महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी दखल दिया और शो को लेकर कहा, ”मुझे इस बारे में पता चला है, हालांकि मैंने शो नहीं देखा है लेकिन लोगों ने बताया कि भद्दे तरीकों से चीजों को चलाया गया है। जो बहुत गलत है। फ्रीडम ऑफ स्पीच सबके लिए है लेकिन हमारी आजादी तब खत्म हो जाती है जब हम किसी और फ्रीडम में दखल देते हैं। ये सही नहीं है। हर चीज की मर्यादाएं हैं और हमने अश्लीलता के लिए नियम तय किए हैं। जो उसे तोड़ेगा उसके खिलाफ कर्रवाई की जाएगी।”
आईटी सेल ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करके जानकारी दी है कि कॉमेडियन समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ सूचना और प्रसारण मंत्रालय में उनकी तरफ से एक शिकायत दर्ज कराई गई है। ये शिकायत ‘अश्लीलता को बढ़ावा देने’ के आरोप में दर्ज की गई है। कांग्रेस नेता नाना पटोले ने भी समय रैना के शो पर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे शो पर बैन लगना चाहिए।
▶️India’s Got Latent Show में अभद्र भाषा का इस्तेमाल
▶️ Samay Raina और Ranveer के खिलाफ शिकायत दर्ज
▶️सख्त कार्रवाई की मांग#RanveerAllahbadia #SamayRaina #Mumbai #indiasgotlatent pic.twitter.com/sw65jsnXOy— IBC24 News (@IBC24News) February 10, 2025
No products found.
Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



