एक्ट्रेस ने मेकअप आर्टिस्ट के साथ किया सेक्सी डांस, यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
Janhvi Kapoor sexy dance with makeup artist श्रीदेवी की लाड़ली जान्हवी कपूर फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं।
Janhvi Kapoor sexy dance with makeup artist
Janhvi Kapoor sexy dance : श्रीदेवी की लाड़ली जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor sexy dance ) फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। आए दिन वे अपने ग्लैमरस अवतार से सोशल मीडिया का पारा हाई करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे मेकअप आर्टिस्ट मार्क पेड्रोज़ो के साथ सेक्सी डांस करती नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
Janhvi Kapoor sexy dance : जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor sexy dance ) ने व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप और डेनिम शॉर्ट्स पहना है। लाइट मेकअप के साथ हेयर ओपन रखे हैं और आंखों पर ग्लैस है जो उनके लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। इस अवतार के साथ जान्हवी मार्क पेड्रोजो के साथ सेक्सी डांस कर रही हैं। एक्ट्रेस का मेकअप आर्टिस्ट के साथ डांस देख लोगों ने कमेंट करना शुरु कर दिया है। एक यूजर ने लिखा, काश मैं आपका मेकअप आर्टिस्ट होता, आप बुहत हॉट हो जान्हवी।

Facebook



