Jimmy Shergill's series 'Chuna' to release on Netflix on August 3

3 अगस्त को Netflix पर रिलीज होगी जिमी शेरगिल की वेब सीरीज ‘चूना’, रोमांच से भरपूर है कहानी

Jimmy Shergill's series 'Chuna' to release on Netflix on August 3: जिमी शेरगिल सीरीज 'चूना' तीन अगस्त से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित की जाएगी।

3 अगस्त को Netflix पर रिलीज होगी जिमी शेरगिल की वेब सीरीज ‘चूना’, रोमांच से भरपूर है कहानी
Modified Date: July 11, 2023 / 05:11 pm IST
Published Date: July 11, 2023 3:03 pm IST

Jimmy Shergill’s series ‘Chuna’ to release on Netflix on August 3 : मुंबई। जिमी शेरगिल अभिनीत सीरीज ‘चूना’ तीन अगस्त से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित की जाएगी। ओटीटी मंच ने मंगलवार को यह घोषणा की। पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा इसके लेखक व निर्देशक हैं। ‘फ्लाइंग सॉसर’ के बैनर तले इसका निर्माण किया गया है। शेरगिल ने कहा कि ‘चूना’ एक अभिनेता के तौर पर उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रही।

read more : आसमान में दिखा ‘शेल्फ क्लाउड’, नजारा देख लोगों में मची चीख-पुकार, वीडियो हो रहा जमकर वायरल 

Jimmy Shergill’s series ‘Chuna’ to release on Netflix on August 3 : उन्होंने कहा मेरा झुकाव हमेशा से उन कहानियों की ओर रहा है जिसका हिस्सा बन मुझे मेरी क्षमताओं के बारे में पता चले। इसके अलावा एक दर्शक के रूप में मुझे व्यक्तिगत रूप से ऐसी कहानियां पसंद हैं जो आकर्षक, किरदार पर आधारित हो और हमारी समृद्ध सांस्कृतिक पृष्ठभूमि को दुनिया के सामने लाए।

read more : योगी कैबिनेट के अहम फैसले: इन बच्चों को मिलेंगे 4 हजार रुपए, 800 मेगावाट के दो प्लांट स्थापित करने की मंजूरी..जानें

अभिनेता (52) ने एक बयान में कहा कि ‘चूना’ ने उन्हें यह मौका दिया और इसकी कहानी रोमांच से भरपूर है। सीरीज ‘चूना’ में आशिम गुलाटी, विक्रम कोचर, चंदन रॉय, नमित दास, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, अतुल श्रीवास्तव, मोनिका और निहारिका लायरा दत्त जैसे कलाकार भी नजर आएंगे हैं। ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच पर इंटरनेट के माध्यम से फिल्म व अन्य डिजिटल सामग्री (कंटेंट) उपलब्ध कराई जाती है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years