John Abraham and wife Priya Quratine after Reported Corona Positive

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल हुए कोरोना संक्रमित, दोनो क्वारंटाइन

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल हुए कोरोना संक्रमित! John Abraham and wife Priya Quratine after Reported Corona Positive

:   Modified Date:  December 3, 2022 / 06:15 PM IST, Published Date : December 3, 2022/6:15 pm IST

मुंबई: John Abraham and wife Priya Quratine अभिनेता जॉन अब्राहम ने सोमवार को बताया कि वह और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दोनों में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। अभिनेता (49) ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर उनके संक्रमित होने की जानकारी दी और बताया कि वे दोनों पृथक-वास में हैं।

Read More: कोरोना का कहर : क्रिकेट टीम के 7 सदस्य कोरोना से संक्रमित, रद्द हो सकता है मैच 

John Abraham and wife Priya Quratine अब्राहम ने कहा, ‘‘ मैं तीन दिन पहले किसी व्यक्ति से मिला था और बाद में मुझे पता चला कि वह संक्रमित है। फिर प्रिया और मैं भी संक्रमित पाए गए। हम घर ही पर पृथक-वास में रह रहे हैं, किसी के सम्पर्क में नहीं हैं। हम दोनों ने टीके लगवा रखे हैं और हमें संक्रमण के मामूली लक्षण ही हैं। कृपया स्वस्थ रहें। मास्क पहनें।’’

Read More: 15+ का वैक्सीनेशन शुरू, बच्चों का उत्साह बढ़ाने टीकाकरण केंद्र पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज, बच्चों से की बात 

मृणाल ठाकुर, नोरा फतेही, फिल्म निर्माता राहुल रवैल, निर्माता रिया कपूर और उनके पति एवं फिल्म निर्माता करण बुलानी जैसे कई बॉलीवुड सितारे हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इस बीच, आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार रविवार को मुंबई में कोविड-19 के 8,063 नए मामले सामने आए, जो शनिवार को सामने आए 1,763 नए मामलों से काफी अधिक हैं। नगर निकाय के अनुसार, 89 प्रतिशत मरीजों में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है।

Read More: जोरदार टक्कर के बाद ट्रेलर में जा फंसा यात्री बस का ड्राइवर, सुरक्षित बाहर निकालने की कवायद जारी

 
Flowers