15+ का वैक्सीनेशन शुरू, बच्चों का उत्साह बढ़ाने टीकाकरण केंद्र पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज, बच्चों से की बात

मुख्यमंत्री शिवराज बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचे हैं।

15+ का वैक्सीनेशन शुरू, बच्चों का उत्साह बढ़ाने टीकाकरण केंद्र पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज, बच्चों से की बात
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: January 3, 2022 11:34 am IST

भोपाल। देश में आज से 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना का टीका लगाने की शुरूआत हो गई। देश के 15 से 18 साल के 7.50 करोड़ किशोरों को आज से कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। मध्यप्रदेश – छत्तीसगढ़ में भी टीकाकारण को लेकर बच्चों में उत्साह नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें :  जोरदार टक्कर के बाद ट्रेलर में जा फंसा यात्री बस का ड्राइवर, सुरक्षित बाहर निकालने की कवायद जारी

इधर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी मॉडल स्कूल पहुंचे है। गृहमंत्री ने वैक्सीनेशन कराने वाले बच्चों से बात भी की। इस दौरान गृहमंत्री ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया। कहा कि कांग्रेस आपदा में दिखाई नहीं देते हैं सिर्फ आरोप लगाते हैं। आज बच्चों के वैक्सीनेशन में कही दिखाई दे रहे है क्या? बता दें कि मध्यप्रदेश में अब तक 1674 बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। प्रदेश में 48 लाख 27 हजार बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य है।

 ⁠

यह भी पढ़ें :  Watch Video: नदी में बहा दी गई हजारों लीटर शराब, कहा- इससे दूर रहें मुसलमान

बता दें कि 15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए अलग से वैक्सीनेशन सेंटर भी बनाए गए हैं। 2007 या इससे पहले जन्मे बच्चे रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन ले सकते हैं। बच्चों को अभी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन ही लगाई जाएगी।

यह भी पढ़ें :  भवन अनुज्ञा के लिए नहीं लगाना पड़ेगा दफ्तर के चक्कर, सीएम भूपेश बघेल करेंगे ऑनलाइन सेवा की शुरुआत


लेखक के बारे में