Kajal Raghwani New Video : काजल रघवानी के वीडियो ने फिर YouTube पर मचाया गदर, धड़ाधड़ हो रहा डाउनलोड

Kajal Raghwani New Video : एक्ट्रेस काजल राघवानी और एमएक्स टकाटक स्टार अभिनीत भोजपुरी फ़िल्म 'अमानत' का सैड सॉन्ग रिलीज हो गया है।

Kajal Raghwani New Video : काजल रघवानी के वीडियो ने फिर YouTube पर मचाया गदर, धड़ाधड़ हो रहा डाउनलोड

Kahela Det Bada Darad Song

Modified Date: August 30, 2024 / 07:53 pm IST
Published Date: August 30, 2024 7:53 pm IST

मुंबई : Kajal Raghwani New Video :  भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार एक्ट्रेस काजल राघवानी और एमएक्स टकाटक स्टार अभिनीत भोजपुरी फ़िल्म ‘अमानत’ का सैड सॉन्ग रिलीज हो गया है। इस गाने को सिंगर सुप्रिया चिरा ने बुलंद आवाज में गाया है, जो परदेसी पति से दूर रह रही पत्नी का वियोग भाव को प्रकट कर रही है। वहीं इसके वीडियो में काजल राघवानी और मुकेश जायसवाल की केमेस्ट्री बड़ी ही लाजवाब दिख रही है। यह सैड सॉन्ग ‘काहेला देत बाड़ा दरद’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। इसके वीडियो में काजल राघवानी बिल्कुल साधारण सलवार शूट पहने और मरून कलर की ओढ़नी लिए सैड मूड में दिख रही हैं। वह पति से दूरी के वियोग में गमज़दा हैं। उनके नैनों से आंसुओं की धार बह रही है। वह मोबाइल पर फ़ोन करके अपने परदेसी पिया को अपने दिल का हाल बयाँ कर रही हैं। दूसरी तरफ फ़ोन पर पति के रूप में मुकेश जायसवाल भी खूबसूरत पत्नी से दूर रहने के गम में दुखी दिख रहे हैं। फ़ोन पर काजल राघवानी अपने पति से कह रही हैं कि…’काहेला देत बाड़ा दरद बेसी हो, बलम परदेसी हो, अँखिया के सोझा होइ जहिया तोहर पेसी हो, बलम परदेसी हो…’।

यह भी पढ़ें : Celebrities Separated In 2024: 2024 में टूटा इन मशहूर सेलेब्रिटीज का रिश्ता, ऋतिक रोशन से लेकर हार्दिक पांड्या तक का नाम शामिल…देखें

Kajal Raghwani New Video : काजल राघवानी और मुकेश जायसवाल स्टारर तथा सिंगर सुप्रिया चिरा का गाया हुआ यह सैड सांग ‘काहेला देत बाड़ा दरद’ को लिखा है गीतकार सभा वर्मा ने, म्यूजिक दिया है संगीतकार स्व० श्याम देहाती ने। बीबी जायसवाल प्रोडक्शंस प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म अमानत के निर्माता बीबी जायसवाल हैं। निर्देशक संजय श्रीवास्तव हैं। कथा, पटकथा व संवाद सभा वर्मा ने लिखा है। डीओपी एसवी शिवराम, माही शेरला, प्रदीप शर्मा, कोरियोग्राफर सुदामा मिंज, आकाश शेट्टी हैं। इस फ़िल्म का आल राईट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास है।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.