बुरी तरह ट्रोल हुईं काजोल..! पब्लिक के सामने कर दी ऐसी शर्मनाक हरकत, देखें वायरल वीडियो
Kajol got trolled badly: काजोल जैसे ही अपनी कार की ओर जाती हैं, तभी एक छोटी लड़की उनसे पैसे मांगने लगती है और उनका पीछा करती हैं। तभी कार में बैठने के बाद काजोल उस बच्ची को पैसे देती हैं, लेकिन काजोल की गाड़ी के पास एक और बच्चा खड़ा था और कार का शीशा पीट रहा था जिस पर काजोल ध्यान नहीं दे पाती।
मुंबई। Kajol got trolled badly: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस काजोल हाल ही में मुंबई में स्पॉट हुई। इस दौरान कुछ ऐसी घटना घटी की नेटिजन्स ने उन्हें अपनी रडार पर ले लिया। दरअसल, काजोल जैसे ही अपनी कार की ओर जाती हैं, तभी एक छोटी लड़की उनसे पैसे मांगने लगती है और उनका पीछा करती हैं। तभी कार में बैठने के बाद काजोल उस बच्ची को पैसे देती हैं, लेकिन काजोल की गाड़ी के पास एक और बच्चा खड़ा था और कार का शीशा पीट रहा था जिस पर काजोल ध्यान नहीं दे पाती। बस इसी समय का वीडियो देखकर नेटिजन्स काजोल को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं।
Diwali 2022: दिवाली के दूसरे दिन चमकने वाली है इन 5 राशि के जातकों की किस्मत, मिलेगी बड़ी खुशखबरी
वीडियो पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्श्न
Kajol got trolled badly: इस वीडियो के ऑनलाइन सामने आने के तुरंत बाद लोगों के 48 साल की काजोल को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘दूसरा बच्चा पैसे लेने आया तो नहीं दिए, क्या काजोल के पास पैसे की कमी हो गई है’। वहीं, एक दूसरे ने कमेंट में लिखा-‘आपके पास तो इतना पैसा है, इन बच्चो 100 भी दे दे तो आपकी कोई संपत्ति नहीं चली जाएगी मैम।’ एक और भड़के हुए यूजर ने लिखा- ‘जितने बड़े लोग उतने बड़े भिखारी होते हैं’।
View this post on Instagram
इससे पहले भी कालजोल हो चुकी हैं ट्रोल
Kajol got trolled badly: वैसे ये पहली बार नहीं है जब काजोल को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। खैर, इसके अलावा बात करें एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की तो उन्हें आखिरी बार नेटफ्लिक्स फिल्म ‘त्रिभंगा’ में देखा गया था। इसके अलावा जल्द ही काजोल डिज्नी + हॉटस्टार की सीरीज ‘द गुड वाइफ’ में नजर आएंगी।

Facebook



