बॉक्स ऑफिस पर कमल हासन ने लाई सुनामी, पहले ही दिन तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड, देखते रह गए सारे स्टार्स…
Kamal Haasan brought tsunami at the box office, broke many big records on the very first day, all the stars were left watching...
Kamal Haasan’s new record 2022 : मुंबई। साउथ सुपरस्टार कमल हासन कि फिल्म विक्रम ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है। दर्शकों को ये फिल्म काफी ज्य़ादा पसंद आ रही है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक विक्रम ने अकेले तमिलानाडु से 23 करोड़ की कमाई की है। जो अपने आप मे एक बड़ा नंबर है।
यह भी पढ़े : तेलगु में I Love You को क्या कहते हैं…? नहीं जानते तो यहां मिलेगा जवाब
विक्रम ने हिंदी भाषा को छोड़ बाकि सभी भाषाओं में अच्छा प्रदर्शन किया है। दुनियाभर से इस फिल्म ने तकरीबन 55 करोड़ के आस पास की कमाई की है। जो तमिल सिनेमा की ऐसी फिल्म के लिए बड़ी बात है।
यह भी पढ़े : शादी का झांसा देकर युवती को बनाया हवस का शिकार, पीड़िता ने की शिकायत, सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज…
विक्रम का बीजीएम मास लेवल का है जिसे सुनकर रोता हुआ आदमी नाचने लग जाए। बाकि कमल, फहाद और सेतुपति का काम इस फिल्म में अलग लेवल का है। जिसे टच कर पाना हर किसी के बस में नहीं है।
यह भी पढ़े : फांसी के फंदे पर झूली दो किशोरी, दोनों के बीच हुई थी जमकर लड़ाई,परिजनों ने कही ये बात…
#Vikram takes a flying start at the TN Box office..
Day 1 Gross – ₹ 23.50 Crs..
Career Best opening for #Ulaganayagan @ikamalhaasan in TN.. 🔥
— Ramesh Bala (@rameshlaus) June 4, 2022

Facebook



