Kangana Ranaut with Mystery Man: आखिरकार कंगना को मिल ही गया ‘प्यार’! विदेशी मिस्ट्री मैन संग हाथों में हाथ थामे दिखी एक्ट्रेस

Kangana Ranaut with Mystery Man: आखिरकार कंगना को मिल ही गया 'प्यार'! विदेशी मिस्ट्री मैन संग हाथों में हाथ थामे दिखी एक्ट्रेस

Kangana Ranaut with Mystery Man: आखिरकार कंगना को मिल ही गया ‘प्यार’! विदेशी मिस्ट्री मैन संग हाथों में हाथ थामे दिखी एक्ट्रेस

Kangana Ranaut with Mystery Man

Modified Date: January 13, 2024 / 07:20 pm IST
Published Date: January 13, 2024 7:18 pm IST

Kangana Ranaut with Mystery Man: बॉलीवुड की ‘क्वीन’ स्टार कंगना रनौत आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर अकसर ही कंगना को गंभीर मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए देखा जाता है। हाल ही में कंगना रनौत बीती रात मुंबई में एक सैलून से निकलती दिखीं। अदाकारा इस दौरान एक विदेशी मिस्ट्री मैन के साथ हाथ थामे हुए घूमती दिखीं, जिसके बाद वो सुर्खियों में आ गई हैं।

Read More: Ayesha Khan Hot Photos: बला की खूबसूरत है Bigg Boss 17 की ये हसीना, देसी हो या मॉडर्न लुक… उड़ा देती हैं लोगों के होश 

मिस्ट्री मैन के साथ कंगना की तस्वीरें सामने आने के बाद उनकी डेटिंग लाइफ पर गपशप होने लगी है। बता दें कि कंगन रनौत ने इस दौरान बेहद खूबसूरत स्काई ब्लू कलर की स्कर्ट और साथ ही चश्मा कैरी किया हुआ था। जबकि, उनके साथ नजर आया ये मिस्ट्री मैन एक विदेशी था। दोनों एक साथ सैलून से बाहर निकलते हुए एक दूसरे का हाथ कसकर थामे निकले। कंगना के चेहरे की खुशी देखकर फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, कि लगता है कि कंगना को उनका सच्चा प्यार मिल गया. वहीं दूसरे ने कहा कि कौन है ये विदेशी मुंडा।

Read More: Instagram New Feature: WhatsApp की तरह अब इंस्टाग्राम पर भी मिलेगा मैसेज एडिट करने का ऑप्शन, यहां जानिए पूरा प्रोसेस 

बता दें कि कंगना रौनत बॉलीवुड की बिंदास और बेबाक एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वो अपनी फिल्मों के साथ-साथ बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। कंगना के वर्क फ्रंट करें तो वो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ है। इस फिल्म में वो इंदिरा गांधी का किरदार निभाती दिखाई देंगी।

 ⁠

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में