Image Source: Screengrab/ Youtube/ Hombale Films
Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 1: रिलीज़ के पहले दिन ही फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। जैसे ही फिल्म थिएटर्स में पहुंची, पहले ही दिन भारी तादाद में दर्शकों ने सिनेमाघरों का रुख किया। फिल्म के ट्रेलर और टीज़र से ही लोगों को अंदाज़ा हो गया था कि ये प्रीक्वल विजुअल्स, कहानी और संस्कृति के मामले में एक बार फिर कुछ अलग और गहरा पेश करने वाला है। कन्नड़ सिनेमा ने फिर एक बार ये साबित कर दिया की कांतारा (2022) के प्रीक्वल कांतारा चैप्टर 1 ने रिलीज़ के पहले ही दिन ऐसा धमाका किया कि बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड हिल गए। दशहरे के शुभ अवसर पर रिलीज़ हुई इस फिल्म ने ₹65.3 करोड़ की कमाई कर न सिर्फ कर्नाटक में बल्कि पूरे देश में तहलका मचा दिया।
ट्रेड एनालिस्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले ही दिन ₹65.3 करोड़ का बिज़नेस किया। ये आंकड़ा इस साल रिलीज़ हुई कई बड़ी फिल्मों जैसे सैयारा (₹22 करोड़), सिकंदर (₹26 करोड़) और छावा (₹31 करोड़) को बहुत पीछे छोड़ चुका है। इतना ही नहीं, यह फिल्म रजनीकांत की हालिया सुपरहिट कूली (₹65 करोड़) के पहले दिन के कलेक्शन को भी मामूली अंतर से पार कर गई है।
फिल्म को रिलीज़ के बाद से ही शानदार रिव्यूज़ मिल रहे हैं। ऋषभ शेट्टी के अभिनय और निर्देशन की जमकर तारीफ की जा रही है। जूनियर एनटीआर ने भी फिल्म की सफलता पर ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने लिखा “ऋषभ सर ने असंभव को संभव कर दिखाया है। उन्होंने बतौर एक्टर और डायरेक्टर दोनों ही भूमिकाओं में कमाल कर दिया।”
फिल्म की कहानी लोककथाओं और परंपराओं से प्रेरित है, लेकिन इस बार इसमें आधुनिक दृष्टिकोण भी जोड़ा गया है। समीक्षकों के अनुसार, फिल्म की सबसे बड़ी खूबी यह है कि महिला किरदारों को पहले से ज्यादा मज़बूत और प्रमुख बनाया गया है। हालांकि, कुछ जगहों पर पारंपरिक ‘नायक द्वारा नायिका की रक्षा’ वाला ट्रोप अब भी मौजूद है। फिर भी, ऋषभ शेट्टी को इस बात का श्रेय दिया जा रहा है कि उन्होंने महिला पात्रों को दमदार डायलॉग्स और मजबूत उपस्थिति दी।
ये फिल्म न केवल कन्नड़ सिनेमा की शान बढ़ा रही है, बल्कि पैन-इंडिया स्तर पर भी अपनी धाक जमाने में सफल रही है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में कांतारा चैप्टर 1 200 करोड़ के क्लब तक आसानी से पहुंच सकती है।
फिल्म की शानदार शुरुआत ने मेकर्स को बड़ी राहत दी है। दर्शकों की भीड़ और एडवांस बुकिंग से साफ है कि वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन और भी ऊपर जाएगा। ये कहना गलत नहीं होगा कि कांतारा चैप्टर 1 ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर नया अध्याय लिख दिया है।
इन्हें भी पढ़ें- Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai: बॉलीवुड के इस कपल ने फिर थामा कानूनी रास्ता, रखी 4 करोड़ की बड़ी मांग!