Karan Sharma and Pooja Singh Wedding: दूसरी बार दुल्हन बनी ‘दीया और बाती’ की एक्ट्रेस, इस एक्टर के साथ लिए सात फेरे, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
Karan Sharma and Pooja Singh Wedding: दूसरी बार दुल्हन बनी 'दीया और बाती' की एक्ट्रेस, इस एक्टर के साथ लिए सात फेरे
Karan Sharma and Pooja Singh Wedding
मुंबई: Karan Sharma and Pooja Singh Wedding टीवी जगत से आए दिन कुछ न कुछ खबरें आते रहती है। आए दिन कोई न कोई एक्टर एक्ट्रेस शादी करते रहते हैं। इसी बीच ‘दीया और बाती हम’ की फेम पूजा सिंह टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का फेम’ एक्टर करण शर्मा शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए हैं। दोनों की ये शादी मुंबई में आयोजित हुई। अब शादी के बाद दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इंटरनेट पर वायरल हुईं शादी की तस्वीरें
Karan Sharma and Pooja Singh Wedding इस तस्वीर में पूजा सिंह गोल्डन और मैरून कलर के हेवी लहंगे में नजर आ रही है। साथ ही एक्ट्रेस ने मांग भरा है और हेवी ज्वैलरी पहनी हुई है। इस लुक में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही है। वहीं दूल्हे राजा करण व्हाइट शेरवानी, मरून स्टॉल और मरून पगड़ी में खूब जच रहे हैं। दोनों की तस्वीरों और वीडियोज को फैंस खूब प्यार दे रहे हैं।
करण और पूजा, दोनों की यह दूसरी शादी
हैरानी की बात ये है कि पूजा सिंह और करण शर्मा की यह दूसरी शादी है। इससे पहले करण ने टिया कार के साथ शादी किया था। जिसके बाद साल 2019 में दोनों ने अपने रास्ते अलग हो गए थ। वहीं दूसरी ओर पूजा शर्मा इससे पहले कपिल चट्टानी के साथ शादी की थी। साल 2021 में दोनों अलग हो गए।
View this post on Instagram

Facebook



