‘कार्तिकेय 2’ हिंदी बेल्ट में करेगी बंपर कमाई, तीसरे दिन डबल हुए स्क्रीन
'कार्तिकेय 2' हिंदी बेल्ट में करेगी बंपर कमाई, तीसरे दिन डबल हुए स्क्रीन काउंट : 'Karthikeya 2' bumper collection on third day , show count double
मुंबई। निखिल सिद्धार्थ कि पैन इंडिया फिल्म कार्तिकेय 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म को हर तरफ से सकारात्मक रिव्यू मिल रहे हैं। तेलुगु के साथ साथ ये फिल्म हिंदी बेल्ट में अच्छा बिजनेस कर रही हैं। इस फिल्म में निखिल सिद्धार्थ के आपोजिट अनुपमा परमेश्वरम दिखाई दे रही हैं। इस फिल्म में अनुपम खेर का स्पेशल कैमियो हैं। जो कार्तिकेय 2 कि जान हैं।
Read more : आजादी के जश्न के बीच SBI ने दिया जोर का झटका, महंगाई में बढ़ेगा EMI का बोझ
कार्तिकेय 2 को हिंदी बेल्ट में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं। बीते दो दिनों से मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में फिल्म हाउसफुल जा रही हैं। फिल्म के प्रति दर्शकों कि दीवानगी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। जिसके कारण फिल्म वितरकों ने इसके हिंदी शोज बढ़ा दिए हैं। जिसकी जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर दी हैं। तरण आदर्श के मुताबिक कार्तिकेय 2 को पहले दिन हिंदी बेल्ट में 157 शोज, दूसरे दिन 245 शोज और तीसरे दिन 274 शोज मिले हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही हैं कि ये फिल्म सोमवार को केवल हिंदी बेल्ट से 1 करोड़ का कलेक्श कर सकती हैं।
#Karthikeya2 number of shows in #Hindi market…
⭐ Sat: 157 shows
⭐ Sun: 245 shows
⭐ Mon [today]: 274 shows— taran adarsh (@taran_adarsh) August 15, 2022
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



