Khamma Ghani Song: राजवीर देओल और पलोमा की फिल्म ‘दोनो’ का नया गाना खम्मा घनी हुआ रिलीज, 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में देगी दस्तक
Khamma Ghani Song: राजवीर देओल और पलोमा की फिल्म 'दोनो' का नया गाना खम्मा घनी हुआ रिलीज, 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में देगी दस्तक
Khamma Ghani Song:सनी देयोल के बेटे राजवीर देओल और फिल्म पलोमा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दोनो’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार है।दोनों स्टार्स की जोड़ी अब धमाका मचाने के लिए तैयार है।इस फिल्म का निर्देशन अवनीश एस बड़जात्या ने किया है।जिसका नया गाना खम्मा घनी आज रिलीज हो गया है। जोकि फैंसो के बीच धूम मचा रहा है। इस गाने को शिवम महादेवन और श्रेया घोषाल ने गाया है। राजस्थानी गाने की वाइव्स को देखते हुए फिल्म की टीम ने इसे जयपुर के एक कॉलेज में लॉन्च किया है।इस गाने को शंकर-एहसान-लॉय ने कंपोज किया है,जबकि गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं।जिसे कोरियोग्राफ विजय गांगुली ने किया है। बीते दिनों इस फिल्म का एक टाइटल ट्रेक अग लगदी ने भी लोगों का दिल जीता था।
Khamma Ghani Song:आपको बता दें कि फिल्म ‘दोनों’ राजश्री की सेलिब्रेशन फिल्म है, जिसके 76 साल पूरे हो चुके हैं अब राजश्री की चौथी पीढ़ी और इसके कमान को संभालने के लिए पूरी तरह तैयार है, यह फिल्म 5 अक्टूबर को सिनेमा में रिलीज होगी।

Facebook



