कियारा ने कराया ऐसा फोटोशूट, देखकर भड़के फैंस, पत्ते ने बचा ली लाज, नहीं तो…
कियारा ने कराया ऐसा फोटोशूट, देखकर भड़के फैंस, पत्ते ने बचा ली लाज, नहीं तो : kiara advani nude photo viral, Dabboo Ratnani click semi nude photo!
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी सोशल मीडिया में खूब एक्टिव रहती है। एक्ट्रेस कि कई तस्वीरे इंस्टाग्राम और फेसबुक समेत कई सोशल साइट्स में जमकर वायरल होती है। उनके फैंस उन्हें जमकर सर्च करते हैं। जिसके कारण उनके पुराने ट्वीट और तस्वीरे भी जमकर वायरल हो जाती है।
यह भी पढ़े : इंतजार खत्म ! इस दिन रिलीज होगा ‘विक्रम वेधा’ का टीजर और ट्रेलर…
इन दिनों कियारा की एक पुरानी तस्वीर सारे सोशल साइट्स में छाई हुई है। इस तस्वीर में कियारा बिल्कुल न्यूड दिख रही है। उन्होंने कोई कपड़े नहीं पहने हैं लेकिन बडे़ से पत्ते के सहारे एक्ट्रेस ने अपना प्राइवेट पार्ट ढक लिया है। ये तस्वीर आज से करीबन दो तीन साल पुरानी है। इसे डब्बू रतनानी ने क्लिक किया है। खैर वायरल तस्वीर में कियारा काफी बोल्ड और सेक्सी लग रही है ।इस तस्वीर के बाद एक ओर जहां उनकी तारीफ हुई, तो वहीं दूसरी ओर वे खुद को ट्रोलर्स के निशाने से बचा नहीं पाई। पत्ते वाली इस तस्वीर को लेकर जमकर मीम्स बनाए गए थे।
How hot does #KiaraAdvani look in this picture? 📸: @DabbooRatnani pic.twitter.com/k9sv8Arwaf
— Filmfare (@filmfare) February 20, 2020

Facebook



