Alia की तरह शादी से पहले से प्रेग्नेंट है Kiara! एयरपोर्ट लुक देखकर लोगों ने कहा- ये भी 3-4 महीने…
Alia की तरह शादी से पहले से प्रेग्नेंट है Kiara! एयरपोर्ट लुक देखकर लोगों ने कहा- ये भी 3-4 महीने...: Kiara is pregnant before marriage!
Sidharth-Kiara First Film After Wedding
मुंबई। Kiara is pregnant before marriage! : बॉलीवुड के नए स्वीट कपल सिद्धार्थ और कियारा इन दिनों काफी चर्चा बटोर रहे हैं। हाल ही में जैसलमेर में दोनों में होनी जिंदगी की नई शुरुआत की है। शादी के तुरंत बाद ही कियारा आडवाणी की प्रेग्नेंसी की अफवाहें उड़ने लगी हैं।
Read More : गहलोत ने पढ़ा पुराना बजट तो गुलाब चंद ने घेरा, बोले इसका मतलब बजट लीक हुआ है
दरअसल, शादी के बाद जैसलमेर से दिल्ली लौटते हुए कियारा आडवाणी ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था। इसके साथ ही कियारा ने ग्रे-ब्लैक शॉल कैरी किया था। इसका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें कियारा ने जिस स्टाइल से शॉल पहना और उसे वह बार-बार एडजस्ट करके अपना पेट ढक रही थीं, उससे नेटीजन्स ने एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। इस कारण ऐसी अफवाहें उड़ने लगी है कि कियारा प्रेग्नेंट है।
Alia की तरह कियारा प्रेग्नेंट?
Kiara is pregnant before marriage! : आपको बता दें कि कियारा आडवाणी का जैसलमेर एयरपोर्ट लुक सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रहा है। इस बीच इन सबको जोड़कर देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस बारे में बहुत बाते की जा रही है। पहले काले कपड़े पहनने को लेकर तो अब एक्ट्रेस के शॉल से पेट ढकने के स्टाइल पर। एक इंटरनेट यूजर ने तो शर्तिया तौर पर एक्ट्रेस को प्रेग्नेंट बता दिया है। यूजर ने लिखा, ‘ये मैडम 3-4 महीने में खुशखबरी देंगी, इनकी भी प्रेग्नेंसी की न्यूज आने वाली है। ये दुपट्टे से अपने पेट को छिपा रही हैं…’ बता दें, कियारा की प्रेग्नेंसी केवल अफवाह हैं।

Facebook



