Anant Ambani Wedding: अंबानी परिवार की शादी में आई इस एक्ट्रेस ने दमकते चेहरे के लिए किया था स्पर्म का इस्तेमाल, लुक देख अच्छे-अच्छे नामी लोग हो गए थे दिवाने
kim kardashian beauty secrets! अंबानी परिवार की शादी में आई इस एक्ट्रेस ने दमकते चेहरे के लिए किया था स्पर्म का इस्तेमाल, लुक देख अच्छे-अच्छे नामी लोग हो गए थे दिवाने
मुंबई: kim kardashian beauty secrets हॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस किम कार्दशियन इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। दरअसल किम कार्दशियन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और राधिका की शादी में शामिल हुई थी। इस दौरान किम कार्दशियन का इंडियन लुक देखने को मिला। अनंत-राधिका की शादी में किम कार्दशियन अपनी बहन क्लो कार्दशियन के साथ शामिल हुईं थी। शादी में किम ने सुर्ख लाल रंग का ड्रेस पहना हुआ था, जो लोगों को बेहद आकर्षित कर रहा था। लेकिन क्या आपको पता है कि किम कार्दशियन खूबसूरती का असली राज स्पर्म है। जी हां किम कार्दशियन ने चेहरे की ग्लाइंग के लिए स्पर्म का इस्तेमाल किया था।
kim kardashian beauty secrets दरअसल, किम कार्दशियन ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने सैल्मन स्पर्म से बना फेशियल ट्राई किया था। यही वजह है कि उनका चेहरा काफी ग्लो करता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैल्मन स्पर्म फेशियल को सैल्मन फिश के स्पर्म से बनाया जाता है। कुछ लोग इसे इंजेक्शन की मदद से स्किन के अंदर इंजेक्ट कराते हैं। इस ट्रीटमेंट की मदद से चेहरे की स्किन काफी ग्लोइंग हो जाती है। साथ ही इससे चेहरे पर नमी बरकरार रहती है। साथ ही चेहरे पर झुर्रियां नहीं पड़ती हैं। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि सैलमन स्पर्म फेशियल में एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं, जो आपकी सुंदरता को बढ़ाने में मदद करते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किम कार्दशियन को लेकर काफी चर्चा थी कि उन्होंने अपनी सुंदरता को बढ़ाने के लिए सैल्मन स्पर्म से बने फेशियल को ट्राई किया था। इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया था कि लोगों ने जो पढ़ा है, वो सच है। ‘द कार्दशियंस’ के एक एपिसोड में किम ने बताया था कि ‘हां, मैंने सैल्मन स्पर्म फेशियल ट्राई किया है। इसे मेरे चेहरे पर इंजेक्ट किया गया था।’
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



