सिद्धार्थ, वरूण के बाद किंग खान भी निभाएंगे डबल रोल

सिद्धार्थ, वरूण के बाद किंग खान भी निभाएंगे डबल रोल

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 01:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

 

वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्म जुड़वा -2 में डबल धमाल करने वाले हैं…अजी वो डबल रोल करने वाले हैं जिसका ट्रेलर हाल ही मे रिलीज हुआ है…तो वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन की फिल्म अ जेंटलमेन में भी वो कुछ ऐसा ही डबल मैजिक चलने वाला है… मतलब आने वाले दिनों में आप स्क्रीन पर डबल धमाल देखने वाले हैं…सिद्धार्थ और वरुण के अलावा एक और स्टार है जो आने वाले दिनों में आपको डबल रोल में दिखाई देगा…वो भी जरा हटकर

जी हां हालही में खबर मिली है कि एक और सुपरस्टार अपनी मोस्ट अवेटिड फिल्म में डबल रोल करने वाला है…अब आप कहेंगे कि वो कौन है तो हम आपको बतादेंकि ये कोई और नहीं बल्कि किंग खान हैं…..जी हां किंग खान करेंगे डबल धमाल.. सोर्सेस का कहना है कि डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल करेंगे…खास बात ये है कि शाहरुख इस फिल्म में बौने के रोल में दिखेंगे…वो भी डबल रोल में… बताया जा रहा है कि किंग खान को इस फिल्म में बौना तो बनाया ही जाएगा साथ ही वो डबल रोल में भी नजर आएंगे।

मतबल शाहरुख ने पूरी तैयारी कर ली है बॉक्सऑफिस पर फिर से धमाल मचाने…क्योंकि उनकी हालिया रिलीज फिल्म जब हैरी मेट सेजल बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक अच्छा बिजनेस नहीं कर पाई…जिसके चलते अब वो अपनी अगली फिल्म को लेकर कोई चूक नहीं करना चाहते..इसलिए वो आनंद की फिल्म को लेकर नए ट्विस्ट शामिल कर रहे हैं जो आपको जमकर एंटरटेन करेंगे…बताया जा रहा है कि ये फिल्म साल 2018 में रिलीज होगी…जिसमें अनुष्का शर्मा  और कटरीनै कैफ भी नजर आएंगी..वैसे इससे पहले वो डॉन और डॉन-2 के साथ ही और डिप्लीकेट में भी डबल रोल प्ले कर चुके हैं लेकिन इस बार बौने के साथ ही शाहरुख डबल धमाल मचाएंगे ये देखना बेहद खास रहेगा।