Dhurandhar Movie Banned: रणबीर की ‘धुरंधर’ फिल्म पर इन 6 देशों में लगा प्रतिबंध.. बैन की वजह जानकर आप भी रह जायेंगे दंग

Dhurandhar Movie Banned in middle-east countries: धुरंधर पाकिस्तान पर फिल्माई गई एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है। फिल्म की कहानी एक रहस्यमय व्यक्ति, हमजा अली मजारी पर केंद्रित है, जो लयारी में रहमान डकैत के गिरोह में घुसपैठ करता है। फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर.माधवन और सारा अर्जुन मुख्य भूमिका में हैं।

  •  
  • Publish Date - December 12, 2025 / 08:51 AM IST,
    Updated On - December 12, 2025 / 09:07 AM IST

Dhurandhar Movie Banned in middle-east countries || Image- Bollywood hungama File

HIGHLIGHTS
  • धुरंधर पर मिडिल ईस्ट में बैन
  • पाकिस्तान विरोधी कंटेंट पर आपत्ति
  • छह देशों में रिलीज़ रोकी गई

Dhurandhar Movie Banned in middle-east countries: मुंबई: रणवीर सिंह की नई फिल्म ‘धुरंधर’ भारत में दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है। इस फिल्म को देखने बड़े पैमाने पर दर्शक थियेटर पहुँच रहें है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने विदेशी मार्केट से 57.5 करोड़ कमाए हैं, जिसके बाद वर्ल्डवाइड कलेक्शन 7 दिनों में 306.25 करोड़ हो गया है।

Dhurandhar Movie Banned: क्यों लगाया गया ‘धुरंधर’ फिल्म पर बैन?

हालांकि इस दीवानगी के बीच, खबर है कि फिल्म पर मध्य पूर्व देशों में प्रतिबंध लग गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म को बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात समेत छह खाड़ी देशों में पाकिस्तान विरोधी कंटेंट के कारण रोक लगा दिया गया है। धुरंधर का निर्देशन फिल्म निर्माता आदित्य धर ने किया है। धर ने फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक का भी निर्देशन किया था, जिसे काफी सराहना मिली थी।

Dhurandhar Movie Banned in middle-east countries: बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, खाड़ी देशों के अधिकारियों ने धुरंधर फिल्म में पाकिस्तान विरोधी सामग्री पर आपत्ति जताई है। खबरों के मुताबिक, फिल्म निर्माताओं ने खाड़ी क्षेत्रों में फिल्म रिलीज करने की कोशिश की थी जो भारतीय सिनेमा का बड़ा बाजार है। लेकिन उन देशों ने इसे अस्वीकार कर दिया गया।

Dhurandhar Release Ban Countries: जानें किन देशों में नहीं हो पाई रिलीज

Dhurandhar Movie Banned in middle-east countries: फिल्म जगत से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात ने धुरंधर को रिलीज़ नहीं किया है। आशंका थी कि ऐसा होगा क्योंकि फिल्म को ‘पाकिस्तान विरोधी फिल्म’ के रूप में देखा जा रहा है। साथ ही, अतीत में भी इस क्षेत्र में ऐसी फिल्मों को रिलीज़ नहीं मिल पाई है। धुरंधर की टीम ने कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्य से, सभी देशों ने फिल्म के विषय को स्वीकार नहीं किया। यही कारण है कि धुरंधर खाड़ी देशों में से किसी में भी रिलीज़ नहीं हो पाई है।”

धुरंधर पाकिस्तान पर फिल्माई गई एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है। फिल्म की कहानी एक रहस्यमय व्यक्ति, हमजा अली मजारी पर केंद्रित है, जो लयारी में रहमान डकैत के गिरोह में घुसपैठ करता है। फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर.माधवन और सारा अर्जुन मुख्य भूमिका में हैं।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. धुरंधर फिल्म पर मिडिल ईस्ट में बैन क्यों लगा?

फिल्म में पाकिस्तान विरोधी कंटेंट होने पर खाड़ी देशों ने रिलीज़ की अनुमति नहीं दी।

Q2. किन देशों में धुरंधर रिलीज़ नहीं हुई?

बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और यूएई में फिल्म प्रतिबंधित है।

Q3. धुरंधर फिल्म किस जॉनर की है?

यह पाकिस्तान में आधारित एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है जिसमें मिशन आधारित कहानी है।