Happy Birthday Rajinikanth: 75 साल के हुए सुपरस्टार रजनीकांत, पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई, कहा – उनके अभिनय ने कई पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध किया

Happy Birthday Rajinikanth: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को मशहूर कलाकार रजनीकांत को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई दी

  •  
  • Publish Date - December 12, 2025 / 10:52 AM IST,
    Updated On - December 12, 2025 / 10:59 AM IST

Happy Birthday Rajinikanth/Image Credit: ANI News

HIGHLIGHTS
  • 75 साल के हुए सुपरस्टार रजनीकांत।
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई।
  • पीएम मोदी ने सोशल ,मीडिया प्लेटफॉर्म x पर दी बधाई।

Happy Birthday Rajinikanth: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को मशहूर कलाकार रजनीकांत को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई दी और कहा कि उनके काम ने लगातार नए मानदंड स्थापित किए हैं। थलाइवर के नाम से मशहूर इस दिग्गज अभिनेता ने अपने अभिनय और विशिष्ट शैली से कई पीढ़ियों के दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ी है।

Happy Birthday Rajinikanth:  मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘तिरु रजनीकांत को उनके 75वें जन्मदिन के विशेष अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। उनके अभिनय ने कई पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध किया है। उन्हें लोगों से भरपूर प्यार और प्रशंसा मिली है।’’प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उनका काम विविध भूमिकाओं और विधाओं तक फैला हुआ है और उन्होंने लगातार नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। यह वर्ष उनके लिए इसलिए उल्लेखनीय है क्योंकि उन्होंने फिल्म जगत में 50 वर्ष पूरे कर लिए हैं। हम उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं।’’

इन्हे भी पढ़ें:-