साउथ की इस फिल्म का रीमेक है ‘किसी का भाई किसी की जान’, इस दिन आएगा ट्रेलर…

साउथ की इस फिल्म का रीमेक है 'किसी का भाई किसी की जान' : 'Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan' is a remake of this South film, trailer will come this

साउथ की इस फिल्म का रीमेक है ‘किसी का भाई किसी की जान’, इस दिन आएगा ट्रेलर…
Modified Date: April 6, 2023 / 10:14 am IST
Published Date: April 6, 2023 10:14 am IST

मुंबई । सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म किसी का भाई किसी का जान को लेकर सुर्खियों में है। बीते दिनों फिल्म का Yentamma गाना रिलीज हुआ था जिसे फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया गया। 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को लेकर काफी ज्यादा बज है।

यह भी पढ़े  :  BJP Foundation Day : आज है भाजपा का स्थापना दिवस, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने फहराया झंडा, PM मोदी कर रहे कार्यकर्ताओ को संबोधित…देखें LIVE 

फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है। सलमान के अलावा वेंकटेश, पूजा हेगड़े और भूमिक चावाला दिखाई देने वाली है। भाईजान की ये फिल्म थाला अजीत वीरम का रीमेक है। किसी का भाई किसी की जान की कहानी तीन भाईयों के ईर्ध गिर्ध बुनी गई है। सलमान इस फिल्म में तीन अलग अलग लुक में दिखाई देने वाले है। किसी भाई किसी का जान का ट्रेलर 10 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा।

 ⁠

यह भी पढ़े :  CG Corona Update Today: पिछले 24 घंटे में राजनांदगांव में मिले सबसे अधिक नए कोरोना मरीज, जानिए कैसी है रायपुर दुर्ग की स्थिति


लेखक के बारे में