साउथ की इस फिल्म का रीमेक है ‘किसी का भाई किसी की जान’, इस दिन आएगा ट्रेलर…
साउथ की इस फिल्म का रीमेक है 'किसी का भाई किसी की जान' : 'Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan' is a remake of this South film, trailer will come this
मुंबई । सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म किसी का भाई किसी का जान को लेकर सुर्खियों में है। बीते दिनों फिल्म का Yentamma गाना रिलीज हुआ था जिसे फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया गया। 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को लेकर काफी ज्यादा बज है।
फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है। सलमान के अलावा वेंकटेश, पूजा हेगड़े और भूमिक चावाला दिखाई देने वाली है। भाईजान की ये फिल्म थाला अजीत वीरम का रीमेक है। किसी का भाई किसी की जान की कहानी तीन भाईयों के ईर्ध गिर्ध बुनी गई है। सलमान इस फिल्म में तीन अलग अलग लुक में दिखाई देने वाले है। किसी भाई किसी का जान का ट्रेलर 10 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा।


Facebook


