know how much Mrs Chatterjee Vs Norway collected in 6 days

Box Office में Rani Mukherjee का जलवा बरकरार, जानें 6 दिनों में Mrs Chatterjee Vs Norway ने कितना कलेक्शन किया

Box Office में Rani Mukherjee का जलवा बरकरार, जानें 6 दिनों में Mrs Chatterjee Vs Norway ने कितना कलेक्शन किया

Edited By: , March 24, 2023 / 11:49 AM IST

मुंबई । रानी मुखर्जी की नई फिल्म Mrs Chatterjee Vs Norway को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। यही कारण है कि फिल्म अपने शुरुआत से ही ठीक ठाक कलेक्शन कर रही है। 533 स्क्रीन में इस फिल्म को रिलीज किया गया है। ऐसें फिल्म का कलेक्शन ठीक ठाक निकल कर सामने आ रहा है। यदि Mrs Chatterjee Vs Norway को ग्रैंड स्केल में रिलीज किया जाता, तो यह फिल्म अच्छा बिजनेस करती।

यह भी पढ़े : कोचिंग में करना चाहता था ऐसा काम, नहीं मानने पर छात्र ने लहराया कट्टा, जानें पूरा मामला 

शुरुआती 6 दिनों में फिल्म ने 9 करोड़ 69 लाख का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने अपने पहले दिन 1 करोड़ 27 लाख, दूसरे दिन 2 करोड़ 26 लाख, तीसरे दिन 2 करोड़ 89 लाख, चौथे दिन 91 लाख, पांचवे दिन 1 करोड़ 9 लाख और छठवे दिन 1 करोड़ 27 लाख का कलेक्शन कर लिया है।

यह भी पढ़े :  फिर डरा रहे कोरोना के आंकड़े, 24 घंटे में सामने आए 1,249 नए मामले…