फिर डरा रहे कोरोना के आंकड़े, 24 घंटे में सामने आए 1,249 नए मामले…

फिर डरा रहे कोरोना के आंकड़े : Corona figures are frightening again, 1,249 new cases surfaced in 24 hours...

  •  
  • Publish Date - March 24, 2023 / 11:08 AM IST,
    Updated On - March 24, 2023 / 11:11 AM IST

नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,249 नए मामले सामने आए हैं । अब देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,00,667 हो गई है. जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 7,927 हो गई है। इससे पहले 22 मार्च को 1,300 नए मामले सामने आए थे, जबकि 21 मार्च को 1,134 नए मामले मिले थे, जबकि 01 नवंबर को 1,046 नए मामले सामने आए थे।

यह भी पढ़े :  बाजार में धूम मचाने आई महिंद्रा की धाकड़ Electric SUV, कंपनी ने शुरू की डिलवरी, कीमत है मात्र इतनी

 

सबसे अधिक सक्रिय मामले केरल में है, इसके बाद महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक में मामले सक्रिय हैं। वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार चीन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9.9 करोड़ पर पहुंच गई हैं। जबकि अब तक 120,775 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन ने पिछले सात दिन के दौरान 54,449 लोगों में संक्रमण की सूचना दी है।

यह भी पढ़े :  Rajim news: इस फल की खेती कर आत्मनिर्भर बन रहे ग्रामीण, रोजाना कमा रहे खासा आमदनी