Ganpat song release: अपने सिसलिंग और हॉट अंदाज से पानी में आग लगाती नजर आई कृति सेनन, टाइगर के डांस मूव्स ने भी लूटे फैंस के दिल…

Ganpat song release: अपने सिसलिंग और हॉट अंदाज से पानी में आग लगाती नजर आई कृति सेनन, टाइगर के डांस मूव्स ने भी लूटे फैंस के दिल...

Ganpat song release: अपने सिसलिंग और हॉट अंदाज से पानी में आग लगाती नजर आई कृति सेनन, टाइगर के डांस मूव्स ने भी लूटे फैंस के दिल…
Modified Date: October 7, 2023 / 12:25 pm IST
Published Date: October 7, 2023 12:25 pm IST

Ganpat song release/मुंबई: बीते लंबे समय से फैंस टाइगर श्रॉफ की मूवीज का बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं इस बीच टाइगर की हीरोपंती 2 आई लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल दिखाने में असमर्थ रही, एसे में फैंस की उम्मीदें टाइगर की यूपीकॉम फिल्म गणपत पर टिकी हुई है । गणपत की लीड हीरोइन कृति सेनन हैं, कृति को उनकी पिछली फिल्म मिमी के लिए नेशनल अवार्ड मिलने के बाद दर्शकों की उम्मीदें कृति से बहुत बढ़ गई है, टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की जोड़ी को इससे पहले इनकी डेब्यू फिल्म हीरोपंती में देखने को मिली थी, जिसे फैंस ने भी खूब पसंद किया था।

Ganpat song release: आज सुबह ही गणपत का एक गाना ” हम आए हैं” रिलीज हुआ जिसमे कृति और टाइगर जबरदस्त डांस मूवीज दिखाते नजर आ रहे हैं, साथ ही कृति बेहद हॉट दिखाई दे रही हैं, यह सॉन्ग जी म्यूजिक कंपनी के द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।गणपत 20 अक्टूबर को सिनेमा घरों में अपनी दस्तक देगा, फिल्म को डायरेक्ट किया है क्वीन फेम डायरेक्टर विकास बहल ने, और फिल्म के प्रोड्यूसर विकास बहल और जैकी भगनानी हैं ।

देखना यह होगा की क्या टाइगर इस बार अपनी फिल्म से बॉक्स ऑफिस और दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ पाते हैं या नहीं ।

 ⁠

यह भी पढ़े-  Prineeti chopara: सासुरल में परिणीति का हुआ ग्रैंड वेलकम,बेहद खुश नजर आए परिवार वाले, वीडियो देख आप भी हो जायेंगे भावुक… 

 IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...