Kulhad Pizza Couple New Viral Video: लुधियाना: पंजाब के मशहूर वायरल ‘कुल्हड़ पिज्जा’ दंपत्ति सहज अरोड़ा (Sehaj Arora) और गुरप्रीत कौर (Gurpreet Kaur) जालंधर की सड़कों पर कुल्हड़ में पिज्जा बेच कर काफी नाम कमाया हैं। दोनों इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है। वे अक्सर इस प्लेटफॉर्म पर अक्सर अलग-अलग वीडियों और फोटो शेयर करते रहते है। उन्होंने पंजाब में अपना खुद का रेस्तरां भी खोला। एक साल पहले, कपल ने अपने बच्चे ‘वारिस’ का वेलकम किया था। अब, अपने बेटे के पहले बर्थडे पर उन्होंने अपने बेटे का फेस रिवील किया है।
Kulhad Pizza Couple New Viral Video: उन्होंने अपने बेटे के फेस रिवील का वीडियो सोशल साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। हालांकि इसे लेकर वह अब यूजर्स के निशाने पर आ गए है। यूजर्स ने इसे लेकर अलग अलग कमेंट्स किये हैं। यह कमेंट्स इस कपल के पूरे वीडियो को लेकर किये गए हैं। तो आइये जानते हैं यूजर्स ने क्या कुछ कहा उनके बारें में।
वनिता नाम के यूजर्स ने लिखा “बच्चा अपनी माँ के जैसा ही हैं”
mpe8319 नाम के यूजर्स ने कमेंट्स किया “प्लीज कोई गलत मत बोलना, यह बाबू बहुत क्यूट है”
श्याम प्रेमी00151 ने लिखा, ‘फाइनली फेस रिवील हो गया”
इसी तरह मयूर भोंडे नाम के शख्स ने कमेंट किया “बच्चा बड़ा होगा तो सबको कुछ दिखा दूंगा उसे”
View this post on Instagram
Indian Model Sexy Video: रेड कलर की बिकिनी में मॉडल…
23 hours ago