Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: तुलसी को लगेगा तगड़ा झटका, खुलेगा अब तक सबसे बड़ा राज, जानिए अपकमिंग शो का अपडेट
स्मृति इरानी का कमबैक शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी इन दिनों ट्रेंडिंग चल रहा है। दर्शक शो को खूब पसंद कर रहे हैं। शो में एक के बाद एक धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं और अब खबर आ रही है कि
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi. Image Source- IBC24 Archive
- Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi शो में बड़ा ट्विस्ट
- तुलसी कि बेटी परिधि की साजिश का होगा पर्दाफाश
- खुद परिधि का पति अजय करेगा सबके सामने चौंकाने वाला खुलासा
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: स्टार प्लस का पॉपुलर और स्मृति इरानी का कमबैक शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में दिन ब दिन सस्पेंस बढ़ता जा रहा है। शो में एक के बाद एक धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं और अब खबर आ रही है कि आने वाले एपिसोड में तुलसी और मिहिर को पता चलेगा कि कैसे परिधि सबको बेवकूफ बना रही है। जिससे तुलसी को अब तक का सबसे बड़ा झटका लगने वाला है।
शो में होगा बड़ा धमाका!
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: देखा जाए तो तुलसी हर दिन एक नई मुसीबत में फंसती है और परेशानियों को कैसे भी करके दूर भी कर लेती है,लेकिन इस बार मेकर्स ने कुछ अलग किया है। दरअसल मेकर्स ने तुसली कि बेटी परिधि को तुलसी कि परेशानियों का जरिया बनाया है। अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि परिधि का एक बार फिर से अपने ससुरालवालों से झगड़ा होने वाला है और इसी के चलते तुलसी को फिर से परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
क्योंकि सास भी कभी बहू थी में अब तक क्या हुआ?
शो में अब तक देखने को मिला कि मिहिर बिजनेस में जो जिम्मेदारी हेमंत को देने वाला होता है वो करण को दे देता है। ऐसे में हेमंत और उसकी मां गायत्री दोनों ही भड़क जाते हैं। मिहिर पर हेमंत तरह-तरह के आरोप लगाता है। हालांकि, हेमंत को इसी बीच पता चलने वाला है कि सालों पहले ही मिहिर ने सारा बिजनेस उसके नाम कर दिया था। हेमंत इस बात को जान बहुत ज्यादा इमोशनल हो जाता है। गायत्री और हेमंत दोनों तुलसी से मदद मांगते हुए नजर आते हैं। इसी बीच क्योंकि सास भी कभी बहू थी की कहानी में मेकर्स ये ट्विस्ट लाने वाले हैं।
परिधि करने वाली है नया कांड
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: शो में अभी परिधि को लग रहा होता है कि अजय उसकी साइड है। लेकिन अजय के सामने उसकी सच्चाई आ जाती है। अजय को समझ आ जाएगा कि परिधि उसकी आंखों में धूल झोंक रही है। उसके बाद परिधि खुद को बचाने के लिए सबसे बड़ा दांव खेलेगी। परिधि ऐसा दिखाएगी कि ससुराल के लोग उसे मारते हैं। मिहिर और तुलसी को ये बात बताएगी। परिधि की बातें सुन मिहिर और तुलसी गुस्से में आ जाएंगे। तुलसी फैसला करेगी कि वो परिधि के ससुराल वालों को सबक सिखाकर दम लेगी। शो में जल्द ही बहुत बड़ा धमाका होगा जिसमें अचानक खुद अजय शांति निकेतन पहुंचने वाला है और परिधि का भांडा फोड़ने वाला है।
फिर मुश्किलों में पड़ेगी तुलसी
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: अपकमिंग एपिसोड्स में अजय की बातें सुन तुलसी हैरान रह जाएगी। उसको समझ नहीं आएगा कि किसकी बातों पर यकीन करे। जल्द ही तुलसी और मिहिर परिधि के ससुराल वालों से माफी मांगेगे। उसके बाद मिहिर और तुलसी मिलकर परिधि की अक्ल ठिकाने लगाने का फैसला लेंगे।

Facebook



