Varun dhawan Border 2/ Image Source : Instagram
Varun dhawan Border 2 : भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे प्रतिष्ठित देशभक्ति फिल्मों में शामिल ‘बॉर्डर’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही है। साल 1997 में जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के ठीक 29 साल बाद अब इसका सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ रिलीज़ के लिए तैयार है। निर्देशक अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित यह फिल्म Border 2 Release Date 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। Border 2 Cast इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा, सोनम बाजवा और अन्या सिंह जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे।
Varun Says Session अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने प्रशंसकों के लिए एक खास #VarunSays सेशन आयोजित किया, जिसमें उन्होंने फिल्म से जुड़े कई दिलचस्प सवालों के जवाब दिए।
Border 2 Release Date इस सेशन के दौरान हैदर अली नाम के एक पाकिस्तानी फैन ने वरुण धवन से सवाल किया, “भाई, आपकी बॉर्डर 2 पाकिस्तान में कब रिलीज़ होगी? मैं तारा सिंह (सनी देओल) का बहुत बड़ा फैन हूँ, उन्हें मेरा सलाम कहना।”फिल्म की संवेदनशीलता और भारत-पाकिस्तान संबंधों को ध्यान में रखते हुए वरुण धवन ने बेहद समझदारी से जवाब दिया। उन्होंने लिखा, “बॉर्डर 2 एक ऐसी फिल्म है जो 1971 के युद्ध और उससे जुड़ी कुछ सच्ची घटनाओं पर आधारित है। मुझे पूरा यकीन है कि सनी सर के पाकिस्तान में भी फैन हैं।”
#border 2 is a film based on the 1971 war and some true events around that. I’m sure sunny sir ke pakistan mein bhi fan hain #varunsays https://t.co/ATeumyuRP2
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) January 6, 2026
वरुण के इस जवाब से यह साफ हो गया कि फिल्म की कहानी वास्तविक ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित है। साथ ही उन्होंने सनी देओल की अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता का भी सम्मान किया। हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान में फिल्म की रिलीज़ को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की।
Border 2 Latest News एक अन्य फैन ने वरुण धवन से पूछा कि फिल्म की स्क्रिप्ट में ऐसा क्या खास था, जिसकी वजह से उन्होंने इस फिल्म के लिए हां कहा। इस पर वरुण धवन ने जवाब दिया, “एक युद्ध कभी किसी एक व्यक्ति द्वारा नहीं जीता जा सकता। इसके लिए सभी ताकतों का एक साथ आना ज़रूरी होता है। #Border2 में हमारे पास सेना, नौसेना और वायुसेना तीनों साथ हैं, और साथ ही एक ‘वन-मैन आर्मी’ भी है — सनी देओल।
A war can never be one by an individual it takes all forces to come together. In #border2 we have the army,navy and airforce together oh ya and also the one man army sunny Deol #varunsays https://t.co/QDr5QJQvst
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) January 6, 2026