Lawrence Bishnoi MP3 Song: लॉरेंस बिश्नोई पर बने 100 से अधिक गाने, सुनकर बौखलाई स्वरा भास्कर, लगा दी क्लास
lawrence bishnoi song download mp3 ! लॉरेंस बिश्नोई पर बने 100 से अधिक गाने, सुनकर बौखलाई स्वरा भास्कर, लगा दी क्लास
लॉरेंस बिश्नोई पर बने गाने तो भड़कीं स्वरा भास्कर/Image Credit: File
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान जमकर ट्रोल किया गया। अणुशक्ति नगर सीट से पति फहाद की हार के बाद अलोचकों ने स्वरा की जमकर क्लास लगाई थी। लेकिन इस बीच स्वरा भास्कर एक बार फिर ट्रोलर्स के टारगेट में आ गई है। हालांकि स्वरा को ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है। ऐसा उनके साथ पहली बार नहीं हो रहा है।
Read More: Ind vs Aus : कप्तान रोहित के लौटते ही कोहली के दोस्त की हुई टीम इंडिया से छुट्टी !
दरअसल स्वरा भास्कर ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर गाना बनाने वालों की जमकर क्लास लगाई है। स्वरा भास्कर ने गैंगस्टर पर गाना बनाने वाले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ”हम कितने बेवकूफ और खतरनाक बन गए हैं।” बता दें कि किसी ने लॉरेंस पर बने गानों के पोस्टर शेयर किए हैं। इन पोस्टर्स को शेयर कर शख्स ने लिखा कि लॉरेंस बिश्नोई पर 100 गाने बनाए गए हैं।
स्वरा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म मिमासा में नजर आई थीं जो साल 2022 में रिलीज हुई थी और इसे मिक्स रिस्पॉन्स मिला था। अभी स्वरा ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की है।
स्वरा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2023 फरवरी में फाहद अहमद से शादी की थी। वहीं पिछले साल ही सितंबर में वह बेटी की मां बनी हैं और फिलहाल परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो
Hundreds of songs glorifying Lawrence Bishnoi have been released on streaming platforms like Spotify, Apple Music, Soundcloud, and Jio Saavn. #thread
With @vipul_reportshttps://t.co/JvNcOBCWB4 pic.twitter.com/KaDuivoYAj— Alishan Jafri (@alishan_jafri) November 28, 2024

Facebook



