Lokah Chapter 2: आ गया ‘लोका चैप्टर 2 का टीज़र’! दो बड़े स्टार्स की टक्कर, देखने को मिलेगा जबरदस्त एक्शन…

एक्टर दुलकर सलमान द्वारा डायरेक्ट की गयी फिल्म ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ की जबरदस्त सफलता के बाद अब मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने ‘लोका चैप्टर 2’ की आधिकारिक घोषणा करते हुए फिल्म की पहली झलक भी शेयर कर दी है। इस पार्ट में टोविनो थॉमस मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे, जबकि दुलकर सलमान भी इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगे।

Lokah Chapter 2: आ गया ‘लोका चैप्टर 2 का टीज़र’! दो बड़े स्टार्स की टक्कर, देखने को मिलेगा जबरदस्त एक्शन…

Image Source: Instagram / dqsalmaan

Modified Date: September 27, 2025 / 02:54 pm IST
Published Date: September 27, 2025 2:54 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ‘लोका चैप्टर 2’ पहली झलक भी रिलीज़ कर दी गयी है।
  • टोविनो थॉमस और दुलकर सलमान होंगे आमने-सामने।
  • फिल्म में एक जोरदार टकराव का संकेत मिलता है।

Lokah Chapter 2: एक्टर दुलकर सलमान द्वारा डायरेक्ट की गयी फिल्म ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ की जबरदस्त सफलता के बाद अब मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने ‘लोका चैप्टर 2’ की आधिकारिक घोषणा करते हुए फिल्म की पहली झलक भी शेयर कर दी है। इस पार्ट में टोविनो थॉमस मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे, जबकि दुलकर सलमान भी इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगे।

आमने समने उतरे माइकल और चार्ली

‘लोका चैप्टर 2’ की पहली झलक में टोविनो थॉमस और दुलकर सलमान एक अंधेरी सी जगह में बैठे बातें करते नज़र आ रहे हैं। दोनों अपने कैरेक्टर में हैं जिसमें टोविनो थॉमस माइकल हैं, जबकि दुलकर सलमान चार्ली के किरदार में दिख रहे हैं। काफी देर बातें करने के बाद, अचानक दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने आ जाते हैं। इस पहली झलक के आखिरी सीन को देखकर दर्शको का कहना है कि ‘लोका चैप्टर 2’ में एक बार फिर दमदार वीएफएक्स देखने को मिलने जा रहा है।

सलमान ने शेयर की पहली झलक

इस टीजर को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए दुलकर सलमान ने लिखा, ‘मिथकों से परे, किंवदंतियों से परे। एक नया अध्याय शुरू। ‘लोका चैप्टर 2’। टोविनो थॉमस स्टारर और डोमिनिक अरुण द्वारा लिखित व निर्देशित। वेफरर द्वारा निर्मित है ये फिल्म।

 ⁠

इस पहली झलक से इतना तो कन्फर्म हो ही गया है कि ‘लोका चैप्टर 2’ में टोविनो थॉमस और दुलकर सलमान आमने-सामने नज़र आने वाले हैं। हालाँकि अभी फिल्म की पहली झलक को सिर्फ मलयालम में जारी किया गया है। दर्शकों को अब हिंदी फर्स्ट ग्लिम्प्स का इंतज़ार रहेगा।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।