bhabi ji ghar par hai me najar aaegi Pradesh ki Deeksha Sahu

Bhabi Ji Ghar Par Hai में प्रदेश की बेटी Deeksha Sahu निभा रही अहम किरदार, अगले एपिसोड में आएंगी नजर

शो में इन दिनों गिल्ली डंडा चल रहा है, जिसमें दीक्षा साहू गिल्ली का किरदार निभा रही है! bhabi ji ghar par hai me Deeksha Sahu

Edited By :   Modified Date:  January 21, 2023 / 06:36 PM IST, Published Date : January 21, 2023/6:36 pm IST

सागर: bhabi ji ghar par hai me Deeksha Sahu टीवी पर आने वाले कॉ​मेडी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ सबसे लोकप्रिय कॉमेडी सीरियल में से एक है। इस सीरियल में हर एक पात्र अपने आप में हंसी का पिटारा है। वहीं, अब शो में नए कलाकार की एंट्री हो गई है। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश की बेटी दीक्षा साहू ‘भाभी जी घर पर हैं’ एक अहम किरदार निभा रही है। शो में इन दिनों गिल्ली डंडा चल रहा है, जिसमें दीक्षा साहू गिल्ली का किरदार निभा रही है। यह एपिसोड एक सप्ताह तक टेलीकॉस्ट होगा। दीक्षा सीरियल के कैरेक्टर मुख्य किरदार विभूति नारायण मिश्रा की चचेरी बहन बनी हुईं हैं।

Read More: IND vs NZ 2nd ODI : रायपुर में टीम इंडिया की शानदार जीत, रोहित ने खेली अर्धशतकीय पारी, लगातार तीसरी वनडे सीरीज पर किया कब्जा

bhabi ji ghar par hai me Deeksha Sahu मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश स्कूल ऑफ ड्रामा में एक्टिंग की ट्रेनिंग लेने के बाद मुंबई विश्वविद्यालय से थिएटर एंड आर्ट्स में मास्टर्स किया और फिर उन्हें दयाबाई नाम की फिल्म में पहला रोल मिला। यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड के लिए भारत से भेजी गई थीं। इसके बाद दो फीचर फिल्म और तीन वेब सीरिज में मुख्य भूमिका अदा की। करीब 10 साल के संघर्ष के बाद उन्हें भाभाजी घर पर हैं जैसे बड़े सीरियल में रोल मिला है। दीक्षा की बड़ी बहन दीपजी साहू भी मुंबई में उनके साथ रहती हैं और एक्टिंग के क्षेत्र में कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं।

Read More: IND vs NZ 2nd ODI LIVE : टीम इंडिया की शानदार जीत, रोहित ने खेली अर्धशतकीय पारी, शमी ने लिए 3 विकेट

दीक्षा बतातीं हैं कि उनके करियर में सबसे बड़ा सपोर्ट परिवार का रहा है। मिडिल क्लास फैमली को बेटी के लिए मुंबई भेजना आसान नहीं होता, लेकिन उन्हें मुझ पर पूरा भरोसा था। वहीं थिएटर के करियर में मुझे जो गुरू मिले उन्होंने मेरी मेहनत को देखते हुए मुझे आगे बढ़ने का अवसर दिया, जिसके कारण आज मैं इस मुकाम पर हूं। मेरी सफलता का श्रेय इन दोनों को ही जाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deeksha Sahu (@artist_deeksha_sahu)

Read More: IND vs NZ 2nd ODI LIVE : टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिरा, विराट कोहली 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे, यहां देखें लाइव स्कोर

दीक्षा साहू बतातीं हैं कि एक्सीलेंस स्कूल से 12वीं और सागर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्हें 2012 में एक नुक्कड़ नाटक करने का मौका मिला। इसके बाद उन्होंने अभिनेता गोविंद नामदेव द्वारा आयोजित एनएसडी वर्कशॉप में हिस्सा लिया और अन्वेषण (अर्थव) ग्रुप के साथ थिएटर की बारीकियां सीखीं, जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग में कैरियर बनाने की ठान ली।

Read More: IND Vs NZ: रायपुर में हार्दिक पांड्या ने कर दिया वो काम, जो नहीं कर पाते बड़े ​बड़े दिग्गज बॉलर, वायरल हुआ वीडियो

सागर की बेटी को छोटे पर्दे पर देखकर परिवार के लोगों सहित शहरवासियों में खासा उत्साह है। दीक्षा वृंदावन वार्ड के अहमद नगर की निवासी हैं। दीक्षा के पिता स्व. गोकुल प्रसाद साहू सेना में थे। वहीं मां दया साहू हैं। दीक्षा मिडिल क्लास फैमिली से आती हैं, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष से यह मुकाम हासिल किया है। दीक्षा के एक्टिंग करियर की शुरुआत सागर में नुक्कड़ नाटक से हुई थी।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक