मलाइका-अर्जुन इस रिसॉर्ट में मना रहे छुट्टी, एक रात रुकने की कीमत 3.5 लाख रुपए
मलाइका और अर्जुन मालदीव के जिस रिसॉर्ट में ठहरे हुए हैं। वहां एक रात रुकने की कीमत 3.5 लाख रुपए।
नई दिल्ली। मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर मालदीव वेकेशन पर हैं। जहां दोनों छुट्टी का भरकर लुत्फ उठा रहे हैं। जहां से दोनों तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर कर रहे हैं। बता दें कि मलाइका और अर्जुन मालदीव के जिस रिसॉर्ट में ठहरे हुए हैं। वहां एक रात रुकने की कीमत 3.5 लाख रुपए।

यह भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में जरूरी दवाओं की कमी, सुई और कॉटन भी खुद के पैसे से खरीद रहे मरीजों के परिजन
इस रिसॉर्ट में वॉटरस्पोर्ट्स, टेनिस, आउटडोर सिनेमा, कैंफायर और योग पैविलियन भी है। अब इतनी सारी सुविधाएं हो तो लाखों रुपए खर्च करना वर्थ है।
View this post on Instagram
बता दें कि इस रिजॉर्ट के वन-बेडरूम बीच विला के एक रात की कीमत 2530 यूएस डॉलर्स यानी 1.90 लाख रुपऐ से शुरू होती है। इस वन-बेडरुम बीच विला में पर्सनल गार्डन, प्राइवेट पूल और ओवरसाइज्ड आउटडोर टब है।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: केंद्रीय उड्डयन मंत्री बनने के बाद पहली बार अशोकनगर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
अर्जुन और मलाइका ने अपने रिजॉर्ट के आसपास से प्रकृति की कई शानदार झलक दिखाई है। उन्होंने स्विमिंग पूल में वर्कआउट करते हुए भी अपना वीडियो शेयर किया है। हालांकि वे किस विला में रुके हैं ये क्लियर नहीं है।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: तालाब में मिला तीन मासूमों का शव, गांव में पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस

Facebook



