Manisha Rani Viral Video : मनीषा रानी का हुआ ब्रेकअप!, कहा – जो सच्चा प्यार करता है…. आप भी देखें वीडियो
Manisha Rani Viral Video : वीडियो में देखा जा सकता है कि मनीषा रानी, आवेज दरबार (एक्टर-कोरियोग्राफर) से लड़ती दिख रही हैं।
Manisha Rani Viral Video
मुंबई : Manisha Rani Viral Video : बिग बॉस ओटीटी 2 की सबसे फेमस कंटेस्टेंट मनीषा रानी से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मनीषा रानी फ़िलहाल डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं। शो में मनीषा काफी अच्छा कर रही हैं, पर पर्सनल लाइफ शायद इनकी अच्छी नहीं चल रही। मनीषा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसके बाद उनके फैन्स परेशान हो गए हैं।
वायरल हुआ वीडियो
Manisha Rani Viral Video : वीडियो में देखा जा सकता है कि मनीषा रानी, आवेज दरबार (एक्टर-कोरियोग्राफर) से लड़ती दिख रही हैं। मनीषा जा ही रही होती हैं कि आवेज उन्हें हाथ पकड़कर रोकते हैं। फिर गले से लगाते हैं और मनीषा मान जाती । फैन्स कयास लगा रहे हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। मनीषा ने ये वीडियो फैन्स के बीच जागरूकता फैलाने के लिए बनाया है।
यह भी पढ़ें : OG Release Date: इस दिन रिलीज होगी पवन कल्याण की फिल्म ‘OG’, जारी किया गया पोस्टर
मनीषा ने कही ये बात
Manisha Rani Viral Video : मनीषा का कहना है कि जो आपसे सच्चा प्यार करता है, वो आपको छोड़कर नहीं जाता, फिर चाहे कुछ भी क्यों न हो जाए। वो आपको कहीं नहीं जाने देगा। इसलिए सच्चा प्यार करें, झूठा नहीं। फैन्स को मनीषा ने क्लियर कर दिया है कि वो और आवेज साथ नहीं, बल्कि ‘झलक दिखला जा 11’ के सेट पर बने बहुत अच्छे दोस्त हैं।
View this post on Instagram

Facebook



