The Unseen Wound: पराग छापेकर के डायरेक्शन में बनी “द अनसीन वाउंड’’ ने अपने नाम किया नेवी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 का अवॉर्ड, दिल को छू लेगी फिल्म की कहानी

The Unseen Wound Wins Award ! मनोज छापेकर के डायरेक्शन में बनी “द अनसीन वाउंड’’ ने अपने नाम किया नेवी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 का अवॉर्ड |

The Unseen Wound: पराग छापेकर के डायरेक्शन में बनी “द अनसीन वाउंड’’ ने अपने नाम किया नेवी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 का अवॉर्ड, दिल को छू लेगी फिल्म की कहानी

“द अनसीन वाउंड’’ ने अपने नाम किया शानदार अवॉर्ड, image source: The Unseen Wound

Modified Date: December 20, 2024 / 06:51 pm IST
Published Date: December 20, 2024 1:37 pm IST

मुंबईः The Unseen Wound Wins Award At Navy International Film Festival 2024:  फिल्मी दुनिया की चकाचौंध लोगों को बड़ा नाम तो दिलाती है, लेकिन इसके लिए बड़े पापड़ बेलने पड़ते हैं। लेकिन ये बात भी सच है कि अगर मन में ठान लिया तो फिर मंजिल आसमान से भी ऊपर ही क्यों न हो मेहनत करने वाला कामयाब हो ही जाता है। इस बात का जीता जागता उदाहरण बनकर सामने आए हैं “द अनसीन वाउंड’’ के डायरेक्टर पराग छापेकर। यह फिल्म अब तक तीन बड़े अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुई है। वहीं इनमें से नेवी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 का अवॉर्ड अपने नाम किया है।

Read More: MP Assembly Winter Session 2024 : सदन में मच गया बवाल.. विपक्ष ने इन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा, हंगामा बढ़ता देख विधानसभा की कार्रवाई अनिश्चितकाल के लिए की गई स्थगित 

मिली जानकारी के अनुसार “द अनसीन वाउंड’’ ‘नेवी इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल 2024 (पेराई)’, ल्यूमिनाफ़्लिक्स इंटरनेशनल शॉर्ट फ़िल्म फ़ेस्टिवल 2024 (तिराना) और ब्राज़ील न्यू विज़न फ़िल्म फ़ेस्टिवल 2024 (कैमरागिबे) अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई है।

 ⁠

Read More: CG Assembly Winter Session 2024: कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े के खिलाफ FIR दर्ज, प्रदर्शन के दौरान दी थी ये भाषण, सदन में भी मचा हंगामा

लिटिल रॉक पिक्चर के बैनर तले बनी ’द अनसीन वाउंड’ एक दिल को छू लेने वाली फिल्म है। इस फिल्म को पराग छापेकर के निर्देशन में बनाया गया है। जबकि फिल्म में सागर वाही और रश्मि गुप्ता लीड रोल में नजर आए हैं। फिल्म में सागर वाही, रश्मि गुप्ता और अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली बाल कलाकार रावी और प्रवी कौर लुबाना द्वारा शानदार अभिनय दिखाया गया है! उनके मासूम लेकिन शक्तिशाली चित्रण ने कहानी में जान डाल दी है।

Read More: Asha Negi : आशा नेगी ने अपनी हॉटनेस से सोशल मीडिया में बिखेरा जलवा, देखें उनका बोल्ड लुक….. 

डायरेक्टर बनने के सफर को लेकर पराग छापेकर का कहना है कि यह अक्सर उन कहानियों और विषयों के कारण होता है जो उनकी आत्मा को झकझोर देते हैं। ऐसी कहानियाँ जो उन्हें रात भर जगाए रखती हैं, उनकी आंखों में आँसू ला देती हैं, या उनके दिल को गहन आनंद से भर देती हैं। फ़िल्म निर्माता इन भावनाओं और कल्पनाओं को मूर्त रूप देने और उन्हें दुनिया के साथ साझा करने की गहरी इच्छा से प्रेरित होते हैं। उनका उद्देश्य महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डालना है और ऐसा करके, सृजन के अद्वितीय आनंद का अनुभव करना है।

Read More: Ashi Singh : आशी सिंह ने अपनी खूबसूरती से बिखेरा जलवा, खूबसूरती देख फैंस की बढ़ी धड़कनें….. 

उन्होंने आगे कहा कि मैं भी ऐसा ही महसूस करता हूं। ऐसी कई कहानियाँ हैं जो मुझे अंदर तक झकझोर देती हैं, मुझे बहुत खुशी देती हैं या फिर मुझे बहुत परेशान करती हैं। यह फ़िल्म ऐसी ही एक कहानी से जन्मी है। मुझे उम्मीद है कि यह आपको पसंद आएगी और मेरा नज़रिया आपके दिल तक पहुँचेगा।

Read More: Ashi Singh : आशी सिंह ने अपनी खूबसूरती से बिखेरा जलवा, खूबसूरती देख फैंस की बढ़ी धड़कनें….. 

FAQ Section

फिल्म “द अनसीन वाउंड” को कितने पुरस्कार मिले हैं?

फिल्म “द अनसीन वाउंड” ने अब तक एक पुरस्कार (नेवी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 (पेराई)) जीता है।

“द अनसीन वाउंड” फिल्म का निर्देशन किसने किया है?

“द अनसीन वाउंड” फिल्म का निर्देशन पराग छापेकर ने किया है। वे एक फिल्म निर्माता हैं जिन्होंने इस फिल्म को बेहद संवेदनशील और प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया है।

“द अनसीन वाउंड” फिल्म में कौन-कौन से अभिनेता हैं?

इस फिल्म में सागर वाही, रश्मि गुप्ता, रावी और प्रवी कौर लुबाना मुख्य भूमिकाओं में हैं। इनके अभिनय ने फिल्म में जान डाल दी है।

पराग छापेकर के निर्देशन में कौन सी फिल्म बनी है?

पराग छापेकर के निर्देशन में “द अनसीन वाउंड” फिल्म बनी है, जो एक दिल को छू लेने वाली फिल्म है।

पराग छापेकर को फिल्म निर्माण में प्रेरणा कहाँ से मिली?

पराग छापेकर को फिल्म निर्माण में प्रेरणा उन कहानियों और विषयों से मिली है जो उनकी आत्मा को झकझोर देती हैं। उन्हें इन कहानियों को फिल्म के रूप में दुनिया के सामने पेश करने की गहरी इच्छा थी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"