Mere Jaise Zindagi Ki Jhand Na Karna: तेजी से वायरल हो रहा टीवी एक्ट्रेस Vaishali Takkar की सुसाइड से पहले का ये वीडियो, अपनी जिंदगी को लेकर किया था बड़ा खुलासा

Vaishali Takkar Suicide case Vaishali Takkar Suicide: टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर आज हम सब के बीच नहीं हैं। इन दिनों उनका एक पुराना वीडियो...

Mere Jaise Zindagi Ki Jhand Na Karna: तेजी से वायरल हो रहा टीवी एक्ट्रेस Vaishali Takkar की सुसाइड से पहले का ये वीडियो, अपनी जिंदगी को लेकर किया था बड़ा खुलासा

Vaishali Takkar Suicide case

Modified Date: December 4, 2022 / 09:37 am IST
Published Date: December 4, 2022 9:37 am IST

Vaishali Takkar Suicide: टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर आज हम सब के बीच नहीं हैं। इन दिनों उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ी अहम बात कही थी। वैशाली ने आखिर फांसी लगाकर जान क्यों दे दी? जो लड़की जो कुछ दिन पहले लोगों को जिंदगी के खूबसूरत होने की नसीहत दे रही थी, उसे ही सुसाइड करने की जरूरत क्यों पड़ी? वैशाली कुछ दिन पहले अस्पताल में एडमिट हुई थीं, जहां से उन्होंने लोगों से अपनी जिंदगी से खिलवाड़ ना करने की अपील की थी।

यह भी पढ़ें  : ढाई साल की बच्ची के साथ हैवानियत, रेप के बाद लहूलुहान हालत में झाड़ियों में फेंका, दरिंदगी की वारदात सुनकर हिल जाएंगे आप 

वैशाली ने मौत के तीन हफ्ते पहले एक शॉर्ट वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था। वैशाली ने कहा- ये जो लाइफ है ना दोस्त, ये बहुत कीमती है। तुम लोगों ने अपने फालतू के पचड़ों में जो जिंदगी झंड की हुई है ना इसे बंद कर दो। बाहर का उटपटांग खाना, एक्सट्रीम पार्टियां करना। जरा सा झगड़ा हुआ नहीं अपनी निब्बा-निब्बी से की बस दारू में डूब जाना देवदास की तरह और अपना लीवर सड़ा लेना। सो प्लीज दोस्तों, बहुत गंदा वायरल हुआ है मुझे हेपटाइटस ए, बी, ई पता नहीं क्या क्या। उसके वजह से मेरा जॉइंडिस बिगड़ गया। देखों मेरी आंखें।। फिल्टर लगा रखा है अभी, रियल शक्ल देख नहीं सकते तुम लोग मेरी।

 ⁠

यह भी पढ़ें  : Godhan Nyay Yojana: सरकार कल देगी किसान-मजदूरों को दिवाली का तोहफा, सीएम भूपेश खाते में ट्रांसफर करेंगे इन योजनाओं की राशि 

उठ रहे ये सवाल

Mere Jaise Zindagi Ki Jhand Na Karna: वैशाली एक जिंदादिल लड़की थीं। वो एक्टिंग में तो एक्टिव थी ही, साथ ही अपना यूट्यूब चैनल भी चलाती थीं। वैशाली मानती थी कि अगर एक जगह से काम ना बने तो इंसान को दूसरे रास्ते देखने चाहिए। फिलहाल एक्टिंग की दुनिया से दूर वैशाली काम की तलाश में तो थीं, लेकिन उन्होंने नाम कमाने का एक और जरिया चुन लिया था। वो खाली रहने के बजाए कुछ ना कुछ करने में विश्वास रखती थीं। अपने एक वीडियो के जरिए उन्होंने लोगों को समझाया था कि हेल्दी जीवन जीना कितना जरूरी होता है। वैशाली के इन वीडियोज ने उनके फैंस को और रोने पर मजबूर कर दिया है। वैशाली इन वीडियोज में जिंदगी और जिंदादिली की पहचान देती दिख रही हैं। लेकिन उसी वैशाली की सुसाइड की खबरों ने सनसनी फैला दी हैं। वीडियो पर फैंस कमेंट कर रहे हैं कि वैशाली ऐसा कैसे कर सकती हैं। इतनी अच्छी बातें करने वाली लड़की को अचानक क्या हो गया। फैंस को यकीन ही नहीं हो रहा कि वैशाली अब इस दुनिया से जा चुकी हैं। फिलहाल पुलिस उनकी सुसाइड की वजह की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें  : Amit shah: अद्भुत है ये शहर, मैंने अपने जीवन में ऐसा नजारा आज तक नहीं देखा: अमित शाह


लेखक के बारे में