Amit shah: अद्भुत है ये शहर, मैंने अपने जीवन में ऐसा नजारा आज तक नहीं देखा: अमित शाह

Amit shah latest statement : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन और विस्तार....

Amit shah: अद्भुत है ये शहर, मैंने अपने जीवन में ऐसा नजारा आज तक नहीं देखा: अमित शाह

AMIT SHAH in gwalior

Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: October 16, 2022 6:56 pm IST

ग्‍वालियर। Amit shah latest statement : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन और विस्तार कार्य की आधारशिला रखी। इस दौरान कांग्रेस पर जमकर बरसे। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब मध्‍य प्रदेश के कमलनाथ की सरकार आई, तो सारी योजनाएं बंद कर दी थी। जब बीजेपी की सरकार आई तो शिवराज फिर से सीएम बने तो सभी योजनाएं शुरू कीं। प्रदेश की व्यवस्था पटरी पर ला दी।

Read More : Dil De dia Hai, Thank God Song “दिल दे दिया है” गाने का न्यू वर्जन टीजर आउट, इस नई फिल्म का पार्ट होने वाला है ये सांग…. यहां देखें पूरा वीडियो

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि शिवराज सिंह ने बड़ा यज्ञ कराया है शायद, मप्र लगातार चर्चा में है। कुछ दिन पहले स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल आए थे। उज्जैन नगरी भारत की कला का केंद्र रही। उज्जैन में अद्भुत नजारा है, मैं सच कहता हूं कि मेरे जीवन में मैंने एसा नजारा नहीं देखा। पीएम ने 130 करोड़ की जनता की ओर से महाकाल का पूजन किया है। जब भी में उस क्षण को याद करता हूं तो देखता हूं कि कांग्रेस ने इतने सालों राज किया, पर कहीं का विकास नहीं किया, न केदारनाथ का, न बद्रीनाथ का, न उज्जैन का। उन्‍होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश में इंफ्रास्ट्रक्चर का बहुत बड़ा विकास हुआ है। सोनिया-मनमोहन सरकार में 12 किमी नेशनल हाइवे बनते थे। मोदी सरकार में अब वो 37 किमी बनते हैं। पहले एक साल में 375 किमी रेल लाइन बिछाई जाती थी, आज 1,458 किमी बिछाई जा रही है।

 ⁠

Read More : Bharat jodo yatra: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए पूर्व सीएम और उनके बेटे, कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ी यात्रा 

अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य राम मंदिर की आधारशिला रखी। वह जल्द ही मूर्त रूप लेना वाला है। मोदी जी के दृढ़ संकल्प से ही कश्मीर से धारा 370 हटाई जा सकी है। शाह ने कहा कि देश के गरीब को मुफ्त राशन और आवास देने का काम भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। अमित शाह ने कहा कि अब फिर से चुनाव आने वाले है। गलती मत करना, पीएम मोदी पर भरोसा रखना।

 

 

 

 


लेखक के बारे में