मीका सिंह का 12 साल की एक्ट्रेस संग ऑनस्क्रीन रोमांस, फिर मचा सोशल मीडिया पर बवाल
Mika Singh's on screen romance with Riva Arora मीका सिंह का 12 साल की एक्ट्रेस संग ऑनस्क्रीन रोमांस, फिर मचा सोशल मीडिया पर बवाल
Mika Singh's on screen romance with Riva Arora
Mika Singh’s on screen romance with Riva Arora: सोशल मीडिया सेंसशन रीवा अरोड़ा (Reeva Arora)के स्टार्स संग डांसिंग वीडियो तो खूब देखे होंगे। अपने से उम्र में बड़े स्टार्स संग रीवा के डांस कर रही हैं। मीका का 12 साल की रीवा संग रोमांटिकली डांस करना लोगों को अच्छा नहीं लगा। यूजर्स का कहना है अपनी बेटी की उम्र के समान लड़की संग ऐसे डांस करना गलत है। अपने से उम्र में बड़े स्टार्स संग रीवा के डांस या रोमांस (onscreen romance)करते हुए रील्स वीडियो वायरल हो गया है।
रीवा का करण कुंद्रा और सिंगर मीका सिंह (Mika Singh)के साथ रोमांस करते हुए वीडियो सामने आया। बस फिर क्या था, 12 साल की बच्ची संग रोमांस करने पर स्टार्स को ट्रोल किया जा रहा है। रीवा के पेरेंट्स की भी आलोचना हो रही है।
12 साल की एक्टर संग मीका का डांस
Mika Singh’s on screen romance with Riva Arora: रीवा का पुराना एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे मीका सिंह संग डांस कर रही हैं। मीका का 12 साल की रीवा संग रोमांटिकली डांस करना लोगों को अच्छा नहीं लगा। यूजर्स का कहना है अपनी बेटी की उम्र के समान लड़की संग ऐसे डांस करना गलत है। आज मीका की बेटी होती तो रीवा की उम्र की होती। 45 साल के मीका को लोग खरी खोटी सुना रहे हैं।
ट्रोल हो रहे मीका सिंह
Mika Singh’s onscreen romance with Riva Arora: शख्स ने लिखा- क्या ये सचमुच 12 साल की है? यकीन नहीं हो रहा ये सब हो रहा है। दूसरे ने लिखा- रीवा के पेरेंट्स के साथ क्या गलत है। वो क्या कर रहे हैं? ट्रोलर ने लिखा- 12 साल की बच्ची…सोसायटी में ये क्या हो रहा है.यूजर्स रीवा के पेरेंट्स को इसके लिए जिम्मेदार बता रहे हैं। रीवा का करण कुंद्रा संग रील वीडियो भी सामने आया था।

Facebook



