Minahil Malik Viral Video: MMS लीक होने के बाद पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार का एक और वीडियो वायरल, खुलेआम करती दिखी ये काम, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
MMS लीक होने के बाद पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार का एक और वीडियो वायरल, Minahil Malik MMS Video: Minahil Malik Latest Video Viral on Social Media
Minahil Malik MMS Video
नई दिल्ली। Minahil Malik MMS Video पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार मिनाहिल मलिक का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उनका यह वीडियो एमएमएस से जुड़ा नहीं है। वायरल हो रहे वीडियो में वह कैमरे का सामने धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है। देखते ही देखते ही उनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। सोशल मीडिया यूजर इस पर जमकर लाइक और कमेंट्स कर रहे हैं।
Minahil Malik MMS Video मिनाहिल मलिक ने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ दिनों पहले एक डांस वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह पॉपुलर सिंगर Megan Thee Stallion के गाने ‘मामुशी’ पर अपने किलर डांस मूव्स दिखा रही हैं। इस वीडियो को अब तक 70 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, वीडियो को 4 मिलियन यानी 40 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए मिनाहिल मलिक ने कैप्शन लिखा- ‘क्योंकि ट्रेंडिंग पर है।’
मिनाहिल मलिक का वायरल हुआ था MMS
डांस वीडियो में मिनाहिल मलिक ब्लैक टॉप, ओवरसाइडज्ड ब्लैक शर्ट और ब्लू पैंट पहने हुए नजर आ रही हैं। यह वीडियो उस वक्त वायरल हुआ है, जब मिनाहिल मलिक के एमएमएस लीक को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। एमएमएस में मिनाहिल मलिक कथित तौर पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आईं। हालांकि उन्होंने इसे खारिज किया था और कहा था कि उनके नाम पर वायरल रहे MMS वीडियो फेक है।
View this post on Instagram

Facebook



