Mirzapur Season 3 Review: रिलीज होते ही छाई ‘मिर्जापुर 3’, फैंस बोले – गजब भौकाल है रे बाबा
Mirzapur Season 3 Review: इस साल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज में से एक मिर्जापुर 3 आज रिलीज हो चुकी है। फैंस इस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार
Mirzapur Season 3 Review
नई दिल्ली : Mirzapur Season 3 Review: इस साल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज में से एक मिर्जापुर 3 आज रिलीज हो चुकी है। फैंस इस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फैन का इंतजार खत्म हो चुका है और मिर्जापुर 3 प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। सीरीज में एक बार फिर कालीन भईया का भौकाल देखने को मिला है। मिर्जापुर 3 रिलीज होते ही लोगों ने इसे देखना शुरू कर दिया। मिर्जापुर 3 देखने के बाद लोग अपने रिव्यू सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं। मिर्जापुर 3 को मिक्स रिव्यू मिले हैं। कुछ लोग इसकी तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं सीजन 1 ही सबसे बेस्ट था।
मिर्जापुर 3 की बात करें तो इसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल, विजय वर्मा, श्वेता त्रिपाठी और कई कलाकार अहम रोल निभाते नजर आए हैं। मुन्ना भैया को लोगों ने मिर्जापुर 3 में बहुत मिस किया है। कुछ लोगों का कहना है कि, उनके बिना ये सीरीज में मजा नहीं है।
लोगों को पसंद आ रही मिर्जापुर 3
Mirzapur Season 3 Review: सोशल मीडिया पर हर जगह मिर्जापुर 3 ही छाया हुआ है। एक यूजर ने लिखा-मिर्जापुर सीजन 3 गजब भौकाल, बवाल हैं मुन्ना भैया तो शुरू में ही चल बसे। कंट्रोल, पॉवर, इज्जत Guddu Pandit। वहीं दूसरे ने लिखा- बाबूजी का ही बेटा है। Mirzapur Season 3 गजब भौकाल है रे बाबा, कंट्रोल, पॉवर, इज्जत, माहौल गर्म है।
बेटा तो बाबूजी का ही है
Mirzapur Season 3 गजब भौकाल है रे बाबा
कंट्रोल, पॉवर, इज्जत 🔥#MirzapurOnPrime #MirzapurS3#Mirzapur3 pic.twitter.com/y6aYwgX9YN
— Dharmendra Kumar meena (@imDkmeenadausa) July 5, 2024
एक यूजर ने लिखा- गुड्डू भैया तुमरी इज्जत ओर बड़ गई। वहीं कुछ लोगों को ये सीजन पसंद नहीं आया है। एक ने लिखा- 4 साल लगे तुम्हे फिर भी हग दिया, लानत है यार। एक ने लिखा- #MirzapurOnPrime के 7 एपिसोड देखे, बहुत खराब। पंकज त्रिपाठी शोपीस की तरह काम करते हैं। मिर्जापुर 3 में इस बात की स्पष्ट समझ नहीं है कि इसके मुख्य किरदारों को उनकी पूरी क्षमता तक कैसे इस्तेमाल किया जाए।
मिर्जापुर सीजन 3 गजब भौकाल, बवाल हैं
मुन्ना भैया Munna bhaiya तो शुरू में ही चल बसे
कंट्रोल, पॉवर, इज्जत 🚨🔥
Guddu Pandit.💥💥#MirzapurS3 #MirzapurOnPrime #MirzapurS3 pic.twitter.com/WhDTMRbvhe— Pushkar Singh Kuntal (@Pushkarkuntal2) July 4, 2024
प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं सीरीज
Mirzapur Season 3 Review: बता दें मुन्ना भैया के सीजन 3 में ना होने की वजह से भी कुछ लोग नाराज हैं। उनका कहना था कि इस सीजन में उन्हें होना चाहिए था। अगर आप भी इसे देखने का मन बना रहे हैं तो इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

Facebook



