मुंबई। तमिलनाडु की अनुकृति वास ने फेमिना मिस इंडिया 2018 का खिताब अपने नाम किया है। अनुकृति ने अपने 29 प्रतिभागियों को पछाड़कर बाजी मारी है। अनुकृति को क्राउन मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने पहुनाया। कॉन्टेस्ट में हरियाणा की रहने वाली मिनाक्षी फर्स्ट रनर-अप रही, सेकंड रनर-अप आंध्र प्रदेश की श्रेया राव रहीं। टॉप फाइव में दिल्ली की गायत्री भारद्वाज और झारखंड की स्टेफी पटेल ने शामिल थीं।
Tamil Nadu’s Anukreethy Vas crowned Miss India 2018
Read @ANI Story | https://t.co/EYZwddLq0Y pic.twitter.com/vtyLvqxRxl
— ANI Digital (@ani_digital) June 19, 2018
अनुकृति मात्र 19 साल की हैं उनका जन्म चेन्नई में 1999 में हुआ था। अनुकृति ने इसी साल मिस तमिलनाडु का खिताब भी अपने नाम किया था और इसके बाद उन्होंने बीती रात मिस इंडिया 2018 का खिलाब अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें- पुलिस मारपीट के खिलाफ सड़क पर उतरे विधायक और समर्थक, देखिए वीडियो
ये भी पढ़ें- अजगर के पेट में मिली 54 साल की लापता महिला
इस इवेंट के जज पैनल में बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा, अभिनेता बॉबी देओल, कुनाल कपूर, क्रिकेटर इरफान पठान और के.एल राहुल शामिल थे. इनके अलावा साल 2017 में मिस वर्ल्ड रहीं मानुषी छिल्लर भी यहां मौजूद थीं. मानुषी ने ही अनुकृति को ताज पहनाया। इस इवेंट को करन जौहर और आयुष्मान खुराना ने होस्ट किया। बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान और जैकलीन फर्नांडीस ने अपनी धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस से समां बांध दिया।
वेब डेस्क, IBC24