Diddy Sued By Model: पहले दिया ड्रग्स, फिर सेक्स के लिए किया फोर्स.. मशहूर रैपर पर मॉडल ने लगाए गंभीर आरोप

Diddy Sued By Model: पहले दिया ड्रग्स, फिर सेक्स के लिए किया फोर्स.. मशहूर रैपर पर मॉडल ने लगाए गंभीर आरोप

  •  
  • Publish Date - May 22, 2024 / 04:00 PM IST,
    Updated On - May 22, 2024 / 04:00 PM IST

Diddy Sued By Model: मनोरंजन की दुनिया में पर्दो के सामने की कहानी और उसके पीछे की कहानी कुछ और ही बयां करती है। कई बार सिनेमा, टीवी जगर और म्यूजिक इंडस्ट्री से कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिन्होंने फैंस के होश ही उड़ा दिए। इसी बीच खबर आई है कि एक मशहूर रैपर पर एक मॉडल ने गंभीर आरोप लगाए हैं औरमामला अब सीधे कोर्ट तक पहुंच गया है। मॉडल का दावा है कि रैपर ने उसके साथ जोर-जबरदस्ती की है और नशे में होने पर उसका फायदा उठाया है। इतना ही नहीं मॉडल ने कई ऐसे चौंकाने वाले खुलासे किए हैं जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।

Read more: Imli Actress Sexy Video: इमली वेब सीरीज की हसीना पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार, नाइट ड्रेस में दिखाई हॉट अदाएं

रैपर शॉन डिडी कॉम्ब्स पर यौन उत्पीड़न का आरोप

मॉडल का नाम क्रिस्टल मैकिनी है और उसने जिस मशहूर रैपर पर संगीन आरोप लगाया हैं वो और कोई नहीं बल्कि मशहूर अमेरिकन रैपर शॉन डिडी कॉम्ब्स (Sean Diddy Combs) हैं। बता दें कि इस रैपर के ऊपर पहले भी कई ऐसे आरोप लग चुके हैं। बता दें कि मामला साल 2023 का बताया जा रहा है। मॉडल क्रिस्टल मैकिनी का आरोप है, कि रापर डिडी ने उनका योन उत्पीड़न किया है। मॉडल का कहना है कि रैपर ने पहले उन्हें ड्रग्स दिए और फिर उनके साथ जबरदस्ती ओरल सेक्स किया।’

Read more: Bank Holidays: आज ही फटाफट निपटा लें सारे जरूरी काम, इस हफ्ते तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

ओरल सेक्स के लिए किया मजबूर

क्रिस्टल मैकिनी ने बताया कि वो रैपर डिडी से Men’s Fashion Week में मिली थीं और रैपर ने उन्हें अपने स्टूडियो में बुलाया था। जब वो डिडी से मिलने स्टूडियो गई तो रैपर ने उसे शराब ऑफर किया और फिर मारिजुआना दे दिया गया। बाद में मॉडल को समझ आया कि उन्हें ड्रग्स दिया गया हैं। इसके बाद रैपर ने उन्हें बाथरूम जाने के लिए कहा और फिर वहां मॉडल को मजबूर किया कि वो उनके साथ ओरल सेक्स करें। इस दौरान वो नशे में थीं और जैसे उन्हें होश आया उन्हें एहसास हुआ कि वो एक टैक्सी में हैं और उनके साथ यौन उत्पीड़न हुआ है।

Read more: Ananya Pandey Hot Pic : ब्लैक कटआउट ड्रेस में अनन्या पांडे ने दिए किलर पोज 

रैपर पर छठवां मुकदमा 

बता दें, ये रैपर पर छठवां मुकदमा है।  इससे पहले भी उनकी एक्स गर्लफ्रेंड उन पर कुछ ऐसे ही आरोप लगा चुकी हैं। हालांकि, रैपर का इस मामले पर कहना है कि ये सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं और वो लड़की ये सब करके पैसे हड़पना चाहती है। वहीं, मॉडल का कहना है कि रैपर के खिलाफ बाकी मुकदमे देखने के बाद ही उन्होंने भी अपने साथ हुई इस दुर्घटना पर कोर्ट जाने का फैसला किया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो