Monalisa Campaigned For BJP
Monalisa Campaigned For BJP: बीजेपी के चुनावी प्रचार में इस बार भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अदाकारा मोनालिसा भी शामिल हो गई हैं। उनके समर्थन से इस क्षेत्र में पार्टी को न केवल एक नई ऊर्जा मिली है, बल्कि उन्हें देखने के लिए जनता का एक विशाल समूह भी जुट गया है। ही एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए लोगों में बड़ी बेताबी देखी गई। ऐसा माना जा रहा है कि यह वीडियो कानपुर की गलियों का है जहां मोनालिसा ने शिरकत की। इस मौके पर एक्ट्रेस की सुरक्षा के लिहाज से पुलिस दल भी मौजूद था साथ ही एक्ट्रेस के स्वागत में फूल बरसा भी हुई।
Monalisa Campaigned For BJP: दरअसल, मोनालिसा को कानपुर में देखा गया, जहां वो भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंची। यहां उनकी की एक झलक देखने के लिए लोगों को भीड़ लग गई। मोनालिसा ने लोगों के घर जाकर प्रत्याशी के लिए वोट मांगे। चुनाव प्रचार का एक वीडियो मोनालिसा ने भी शेयर किया है, जिसमें वो ओपन रूफ कार में दिख रही हैं और उनके हाथ में कमल का चुनाव चिन्ह हैं।
View this post on Instagram