बायकॉट मुहीम के बीच ब्रह्मास्त्र की धाकड़ एडवांस बुकिंग जारी, ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में बन सकती है साल की सबसे बड़ी फिल्म
Advance booking for Brahmastra : पिछले कुछ समय से बॉलीवुड की फिल्मों को बायकॉट करने का एक ट्रेंड चल गया है। बॉलीवुड की लगभग सभी फिल्मों को
'Brahmāstra'
नई दिल्ली : Advance booking for Brahmastra : पिछले कुछ समय से बॉलीवुड की फिल्मों को बायकॉट करने का एक ट्रेंड चल गया है। बॉलीवुड की लगभग सभी फिल्मों को दर्शकों द्वारा बायकॉट किया जा रहा है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड फिल्मों के बायकॉट और फ्लॉप का सिलसिला थमने जा रहा है। ऐसा इस लिए लग रहा है क्योंकि रणवीर कपूर की आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र को रिलीज से पहले ही दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
यह भी पढ़े : उर्फी जावेद ने हाथों से छिपाया अपना ये अंग, यूजर बोले ‘हेंड्स अप “
अब तक हो बुक चुकी है एक लाख से ज्यादा टिकट
Advance booking for Brahmastra : दरअसल, रिलीज से पहले ही ब्रह्मास्त्र फिल्म की टिकट की एडवांस बुकिंग जोरो शोरो से जारी है। लोग फिल्म ब्रह्मास्त्र का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं, शायद इसी लिए लोग इतने धड़ल्ले से टिकट बुक कर रहे हैं। मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल चलाने वाले कंपनी पीवीआर ने एडवांस टिकट सेल्स का आंकड़ा जारी किया है, जिसके मुताबिक ओपनिंग वीकेंड के लिए पीवीआर सिनेमाज में सोमवार तक एक लाख से ज्यादा टिकट बुक किये जा चुके हैं।
Were you Lucky enough to grab your tickets to #Brahmastra? With over 1,00,000 tickets sold so far, the Astraverse is truly set to be an epic fantasy that breaks the barriers of film-making!
Advance bookings now open! https://t.co/SG8z3ojsYg pic.twitter.com/YcFjXmnWk4
— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) September 5, 2022
यह भी पढ़े : Kangana Ranaut : किसी महल से कम नहीं कंगना रनौत का घर, तस्वीरें देख हो जाएंगे हैरान
9 सितंबर को रिलीज होगी ब्रह्मास्त्र
Advance booking for Brahmastra : ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज की जा रही है। रणबीर कपूर की यह पहली पैन इंडिया फिल्म है। विभिन्न ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म दुनियाभर में करीब 8 हजार स्क्रींस पर उतारी जा रही है, जो एक बड़ी रिलीज है। फिल्म 2 डी के साथ 3 डी और आइमैक्स फॉर्मेट में भी रिलीज की जा रही है। एडवांस बुकिंग शनिवार को ओपन हुई थीं और तभी से इसकी अच्छी रिपोर्ट आ रही हैं।
Were you Lucky enough to grab your tickets to #Brahmastra? With over 1,00,000 tickets sold so far, the Astraverse is truly set to be an epic fantasy that breaks the barriers of film-making!
Advance bookings now open! https://t.co/SG8z3ojsYg pic.twitter.com/YcFjXmnWk4
— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) September 5, 2022
बायकॉट अभियानों का ब्रह्मास्त्र पर नहीं पड़ रहा कोई असर
Advance booking for Brahmastra : ब्रह्मास्त्र को लेकर सोशल मीडिया में भी काफी बवाल मचा हुआ था। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के पुराने बयानों को सतह पर लाकर फिल्म के बायकॉट की अपील की जा रही थी। कई दिनों से बायकॉट बॉलीवुड और बायकॉट ब्रह्मास्त्र के हैशटैग चलाये जा रहे हैं, मगर एडवांस बुकिंग देखकर ऐसा लगता है कि बायकॉट अभियानों का ब्रह्मास्त्र पर कोई असर नहीं है।
फिल्म में शिवा का किरदार निभा रहे हैं रणबीर
Advance booking for Brahmastra : ब्रह्मास्त्र एक ट्रिलॉजी है, जिसकी परिकल्पना अयान मुखर्जी ने की है। इसका पहला भाग ब्रह्मास्त्र पार्ट-1: शिवा है। रणबीर फिल्म में शिवा का किरदार निभा रहे हैं। ब्रह्मास्त्र के जरिए अयान ने माइथोलॉजी की दुनिया में ले जाने की कोशिश की है। उन्होंने अस्त्रावर्स नाम से दैवीय अस्त्रों की एक दुनिया रची है।
यह भी पढ़े : बारिश ने बिगाड़े हालात ! बाढ़ में डूबा यहां का IT हब, घर से दफ्तर तक सब पानी-पानी
Advance booking for Brahmastra : रणबीर का किरदार शिवा खुद एक अस्त्र है, जिसमें अग्नि की शक्ति है। रणबीर और आलिया भट्ट की यह पहली फिल्म है। अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी राय फिल्म की कास्ट का हिस्सा हैं। शाह रुख खान, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के फिल्म में कैमियो करने की खबरें हैं। ब्रह्मास्त्र को लेकर दर्शकों का उत्साह फिल्म कारोबार के लिए भी शुभ संकेत माना जा सकता है।

Facebook



