Mouni Roy ने ब्लू ओम्ब्रे शेडेड सेक्विन आउटफिट में ढाया कहर, ग्लैमरस लुक देख फिदा हुए फैंस देखें Latest photos
Mouni Roy created havoc in a blue ombre shaded sequin outfit
- Mouni Roy एक्ट्रेस मौनी रॉय ने हाल ही में गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में शिरकत की। उन्होंने शानदार एम्बेलिश्ड ड्रेस पहनकर रेड कार्पेट पर ग्लैमर और चमक बिखेरी। मौनी ने आज इंस्टाग्राम पर गाउन पहने अपनी कई तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वो बेहद हॉट लग रहीं थीं (फोटो साभार : Instagram @imouniroy)
- Mouni Roy Latest photos मौनी ने ओम्ब्रे गोल्ड और ब्लू सीक्विन वाली ड्रेस पहने हुए अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर कीं। सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट मेनका हरिसिंघानी ने मौनी को स्टाइल किया। (फोटो साभार : Instagram @imouniroy)
- Mouni Roy Photos मौनी ने गाउन को अपने सिग्नेचर मिनिमल एस्थेटिक में स्टाइल किया। मौनी ने बिना ज्वैलरी के ये स्पार्कलिंग आउटफिट पहना और सिल्वर स्ट्रैपी पंप की एक जोड़ी के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया। (फोटो साभार : Instagram @imouniroy)
- Mouni Roy NewPhotos मौनी रॉय बॉलीवुड और टेलीविजन पर अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं, हाल ही में मौनी रॉय ने अपनी पूल फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। (फोटो साभार : Instagram @imouniroy)
- Mouni Roy Hot मौनी ने अपनी बिकिनी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं। व्हाइट बिकिनी में मौनी काफी हॉट लग रही हैं। उन्होंने स्विमिंग पूल के बीचों-बीच अपना फोटोशूट करवाया है। (फोटो साभार : Instagram @imouniroy)
- Mouni Roy bikini photos एक्ट्रेस पानी में किसी जलपरी की तरह लग रही हैं। फैंस को मौनी का ये बोल्ड अंदाज काफी पसंद आ रहा है। (फोटो साभार : Instagram @imouniroy)
- Mouni Roy Instagram Pics सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। अब तक उनके पोस्ट पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं। साथ ही, फैंस जमकर कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं। (फोटो साभार : Instagram @imouniroy)

Facebook









