Mrunal Thakur apologises : अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने बिपाशा बसु के शरीर के बारे में की टिप्पणी, अब मांगी माफी

Mrunal Thakur apologises : मृणाल ठाकुर ने बिपाशा बसु के शरीर के बारे में की गई अपनी टिप्पणी को लेकर माफी मांगी

Mrunal Thakur apologises : अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने बिपाशा बसु के शरीर के बारे में की टिप्पणी, अब मांगी माफी

Mrunal Thakur apologises, image source: Devdiscourse

Modified Date: August 15, 2025 / 04:11 pm IST
Published Date: August 15, 2025 3:37 pm IST
HIGHLIGHTS
  • साक्षात्कार में मजाकिया अंदाज में की गई बातचीत
  • हृष्ट-पुष्ट महिला से शादी करने में दिलचस्पी की बात
  • बिपाशा बसु के शरीर पर टिप्पणी करती नजर आई

नयी दिल्ली: Mrunal Thakur apologises , अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने बिपाशा बसु के शरीर के बारे में टिप्पणी करने के कुछ दिन बाद उनसे माफी मांगी है और कहा कि उनका इरादा किसी को आहत करने का नहीं था। हाल में ठाकुर के पुराने साक्षात्कारों का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह बिपाशा बसु के शरीर पर टिप्पणी करती नजर आई थीं।

अभिनेता अजय देवगन के साथ ‘‘सन ऑफ़ सरदार 2’’ में अभिनय करने वाली ठाकुर ने बृहस्पतिवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट लिखा। अभिनेत्री ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि उन्हें अपने शब्दों पर अधिक ध्यान देना चाहिए था।

ठाकुर (33) ने कहा कि काश उन्होंने अपने शब्दों का चयन अलग तरीके से किया होता। उन्होंने लिखा, ‘‘19 साल की उम्र में, किशोरावस्था में मैंने कई बेतुकी बातें कही थीं। मुझे हमेशा अपनी आवाज का वजन समझ नहीं आता था या यह भी नहीं पता होता था कि मजाक में कहे गए शब्द भी कितने आहत कर सकते हैं। लेकिन ऐसा हुआ और इसके लिए मुझे बहुत अफसोस है।’’

 ⁠

read more:  Dhar News: ‘शिक्षकों का मेंटल टॉर्चर अब सहन नहीं होता’, 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में सनसनीखेज खुलासा

साक्षात्कार में मजाकिया अंदाज में की गई बातचीत

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा इरादा कभी किसी को ‘बॉडी शेम’ करने का नहीं था। यह एक साक्षात्कार में मजाकिया अंदाज में की गई बातचीत थी जो हद से आगे बढ़ गई। लेकिन मैं समझ सकती हूं कि यह कैसे हुआ, और काश मैंने अपने शब्दों को को सही चुना होता…समय के साथ, मैं यह समझने लगी हूं कि सुंदरता हर रूप में होती है, और अब मैं इसे सचमुच महत्व देती हूं।’’

हाल में, सोशल मीडिया पर एक पुराना क्लिप वायरल हुआ था। इसमें ठाकुर अपने ‘‘कुमकुम भाग्य’’ के सह कलाकार अर्जित तनेजा के साथ दिख रही थीं। फिर से सामने आये साक्षात्कार में, तनेजा ने उन्हें शीर्षासन करने के लिए उकसाया, जिस पर ठाकुर ने मजाक में कहा कि वह अपने सिर के बल संतुलन बना सकती हैं…तनेजा ने फिर उनसे पुश-अप्स करने के लिए कहा।’’

हृष्ट-पुष्ट महिला से शादी करने में दिलचस्पी की बात

जवाब में, ठाकुर ने दावा किया कि उन्हें (तनेजा को) एक हृष्ट-पुष्ट महिला से शादी करने में दिलचस्पी हो सकती है और उन्होंने बिपाशा बसु का उदाहरण दिया।

read more: Commissioner System in Hindi: रायपुर में लागू होगी कमिश्नर प्रणाली तो कैसी सुधरेगी लॉ एन्ड ऑर्डर की स्थिति?.. जानें क्या होता है ये सिस्टम, कौन होते हैं चीफ?

उन्होंने कहा, ‘‘क्या आप एक ऐसी लड़की से शादी करना चाहते हैं जो हृष्ट-पुष्ट हो? जाओ बिपाशा से शादी कर लो…सुनो, मैं बिपाशा से कहीं बेहतर हूं, ठीक है।’’

इसके बाद, बसु ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक रहस्यमयी पोस्ट साझा की, जिसमें लिखा था, ‘‘मजबूत महिलाएं एक-दूसरे को ऊपर उठाती हैं। खूबसूरत महिलाएं, अपनी मांसपेशियां मजबूत करें… हमें मजबूत होना चाहिए… मांसपेशियां आपको हमेशा के लिए अच्छा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पाने में मदद करती हैं! इस पुरानी सोच को तोड़ें कि महिलाओं को मजबूत नहीं दिखना चाहिए या शारीरिक रूप से मज़बूत नहीं होना चाहिए।’’

ठाकुर की ‘‘सन ऑफ़ सरदार 2’’, एक अगस्त को रिलीज हुई और अभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है। बसु ने अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ 2020 की सीरीज़ ‘‘डेंजरस’’ में नज़र आने के बाद किसी फिल्म में काम नहीं किया है।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com