हद से ज्यादा बोल्ड हुई नम्रता मल्ला, शेयर की ऐसी तस्वीर, देखकर फैंस हुए बेकाबू
Namrata Malla became more bold than the limit, seeing such a picture of the share, the fans became uncontrollable
मुंबई । भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने फिर सोशल मीडिया में आग लगा दी हैं। एक्ट्रेस ने अपने जीरो फिगर के साथ ऐसी तस्वीर शेयर की। जिसे देखने के बाद फैंस बेकाबू हो गए। अभिनेत्री अक्सर ऐसी तस्वीर शेयर करती हैं। जो फैंस के बीच में चर्चा का विषय बन जाता हैं। हाल ही में नम्रता ने जो तस्वीर डाली हैं। बहुत कम ही लोग जानते है कि नम्रता एक अभिनेत्री होने के साथ साथ प्रोफेशनल डांसर भी हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री में नम्रता अकेली ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो बिकनी में बेबाक हो कर तस्वीरें शेयर करती हैं।
Read more : पढ़ाई-लिखाई छोड़ छात्र स्कूल के सामने में बैठे धरने पर, अधिकारियों के खिलाफ निकाली भड़ास
नम्रता मल्ला ने अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘अपने सपनों के प्रति एडिक्टेड रहें। नम्रता मल्ला के इस पोस्ट को तकरीबन 7 हजार लोगों ने लाइक किया है। इस वक्त नम्रता मल्ला के इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करने वालों की संख्या तकरीबन डेढ़ मिलियन के आस-पास है।
Never stop learning in life ❤️❤️ pic.twitter.com/WxO9LOP8Od
— namrita malla (@malla_namrita) July 24, 2022

Facebook



