O Romeo Movie : मुझे एक घंटा इंतज़ार करवाया…” ट्रेलर लॉन्च पर बुरी तरह भड़के नाना पाटेकर, शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज को बीच इवेंट में छोड़ा!

Ads

मुंबई में ‘ओ रोमियो’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर देरी से नाराज़ होकर कार्यक्रम छोड़कर चले गए। निर्देशक विशाल भारद्वाज ने नाना के इस अंदाज़ को मजाकिया लहजे में स्वीकार किया और कहा कि यह उनकी सिग्नेचर स्टाइल है।

  •  
  • Publish Date - January 22, 2026 / 07:06 PM IST,
    Updated On - January 22, 2026 / 07:07 PM IST

O Romeo Movie / Image Source : YOUTUBE

HIGHLIGHTS
  • ओ रोमियो’ ट्रेलर लॉन्च में देरी से नाराज़ होकर नाना पाटेकर ने कार्यक्रम छोड़ दिया
  • नाना ने एक घंटे तक इंतजार करने के बाद तमतमाते हुए इवेंट छोड़ा
  • विशाल भारद्वाज ने नाना के गुस्से पर मज़ाकिया अंदाज में सफाई दी

एंटरटेनमेंट डेस्क : मुंबई में हाल ही में शाहिद कपूर की अपकमिंग रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘ओ रोमियो’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट आयोजित किया गया, जहाँ फिल्म की पूरी स्टारकास्ट और निर्देशक विशाल भारद्वाज फिल्म के प्रमोशन के लिए उत्साहित थे, वहीं दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर के गुस्से ने सबका ध्यान खींच लिया। O Romeo Movie अपनी समय की पाबंदी के लिए मशहूर नाना पाटेकर इवेंट में देरी होने के कारण कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर तमतमाते हुए निकल गए।

क्या था पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च का समय दोपहर 12 बजे तय किया गया था। नाना पाटेकर, जो वक्त की पाबंदी के लिए जाने जाते हैं, ठीक समय पर पहुँच गए थे। Nana Patekar Controversy उन्होंने पूरे एक घंटे तक इवेंट शुरू होने का इंतजार किया, लेकिन जब देरी होती रही तो उनका सब्र टूट गया। वह किसी भी स्टारकास्ट का इंतजार किए बिना ही तमतमाते हुए वहाँ से निकल गए।

विशाल भारद्वाज ने क्या कहा?

नाना पाटेकर के जाने के बाद फिल्म के निर्देशक विशाल भारद्वाज ने स्थिति को संभाला और मजाकिया लहजे में नाना की नकल भी उतारी। उन्होंने कहा, “हर क्लास में एक ऐसा बच्चा होता है जो दूसरों को बुली करता है, लेकिन सबको एंटरटेन भी करता है। नाना वही इंसान हैं। हमारी 27 साल पुरानी दोस्ती है, लेकिन हम पहली बार साथ काम कर रहे हैं।” विशाल ने आगे हँसते हुए कहा कि नाना का यह उनका सिग्नेचर स्टाइल है। वह कहते हैं, “मुझे एक घंटा इंतजार करवाया, मैं जा रहा हूँ।” उन्होंने यह भी साफ किया कि किसी ने उन्हें रोका नहीं, क्योंकि यही बेबाकी उन्हें ‘नाना पाटेकर’ बनाती है।

ओ रोमियो

आपको बता दें कि ‘ओ रोमियो’ विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी एक रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है।  O Romeo Trailer Launch यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इस मूवी में मुख्य कलाकार के रूप में शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी, तमन्ना भाटिया और नाना पाटेकर नजर आएंगे। साथ ही इसमें अहम भूमिकाएँ अविनाश तिवारी, दिशा पाटनी, फरीदा जलाल और अरुणा ईरानी निभाती नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें

नाना पाटेकर ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट क्यों छोड़ा?

इवेंट में देरी होने के कारण नाना पाटेकर नाराज़ होकर कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर चले गए।

ट्रेलर लॉन्च का समय कब तय किया गया था?

ट्रेलर लॉन्च का समय दोपहर 12 बजे निर्धारित किया गया था।

विशाल भारद्वाज ने नाना पाटेकर के जाने पर क्या कहा?

विशाल ने कहा कि नाना का यह सिग्नेचर स्टाइल है और उनकी बेबाकी ही उन्हें खास बनाती है।