O Romeo Movie / Image Source : YOUTUBE
एंटरटेनमेंट डेस्क : मुंबई में हाल ही में शाहिद कपूर की अपकमिंग रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘ओ रोमियो’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट आयोजित किया गया, जहाँ फिल्म की पूरी स्टारकास्ट और निर्देशक विशाल भारद्वाज फिल्म के प्रमोशन के लिए उत्साहित थे, वहीं दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर के गुस्से ने सबका ध्यान खींच लिया। O Romeo Movie अपनी समय की पाबंदी के लिए मशहूर नाना पाटेकर इवेंट में देरी होने के कारण कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर तमतमाते हुए निकल गए।
मिली जानकारी के अनुसार, इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च का समय दोपहर 12 बजे तय किया गया था। नाना पाटेकर, जो वक्त की पाबंदी के लिए जाने जाते हैं, ठीक समय पर पहुँच गए थे। Nana Patekar Controversy उन्होंने पूरे एक घंटे तक इवेंट शुरू होने का इंतजार किया, लेकिन जब देरी होती रही तो उनका सब्र टूट गया। वह किसी भी स्टारकास्ट का इंतजार किए बिना ही तमतमाते हुए वहाँ से निकल गए।
#NanaPatekar looks elegant in a kurta pajama 👕👖 as he poses for the cameras 📸 and is spotted at the Trailer Launch Of Film O Romeo 😊 in Mumbai 📍 A true gentleman with a heart of gold. 💛🎩 pic.twitter.com/Yy1wH95X0v
— Take One Filmy (@TakeOneFilmy) January 21, 2026
नाना पाटेकर के जाने के बाद फिल्म के निर्देशक विशाल भारद्वाज ने स्थिति को संभाला और मजाकिया लहजे में नाना की नकल भी उतारी। उन्होंने कहा, “हर क्लास में एक ऐसा बच्चा होता है जो दूसरों को बुली करता है, लेकिन सबको एंटरटेन भी करता है। नाना वही इंसान हैं। हमारी 27 साल पुरानी दोस्ती है, लेकिन हम पहली बार साथ काम कर रहे हैं।” विशाल ने आगे हँसते हुए कहा कि नाना का यह उनका सिग्नेचर स्टाइल है। वह कहते हैं, “मुझे एक घंटा इंतजार करवाया, मैं जा रहा हूँ।” उन्होंने यह भी साफ किया कि किसी ने उन्हें रोका नहीं, क्योंकि यही बेबाकी उन्हें ‘नाना पाटेकर’ बनाती है।
“‘He Waited 1 Hour, Then Just Left’: Vishal Bhardwaj Shares Nana Patekar’s Iconic Moment at O Romeo Event 😎🔥”
At the O Romeo trailer launch, filmmaker Vishal Bhardwaj recalled a classic Nana Patekar moment that left everyone smiling.
In his trademark blunt yet disciplined… pic.twitter.com/w6MTZ9U3no
— LocalTak™ (@localtak) January 22, 2026
आपको बता दें कि ‘ओ रोमियो’ विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी एक रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। O Romeo Trailer Launch यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इस मूवी में मुख्य कलाकार के रूप में शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी, तमन्ना भाटिया और नाना पाटेकर नजर आएंगे। साथ ही इसमें अहम भूमिकाएँ अविनाश तिवारी, दिशा पाटनी, फरीदा जलाल और अरुणा ईरानी निभाती नजर आएंगी।