Navya Nanda Reaction on Jaya Bachhan Statement
Navya Reaction on Jaya Bachchan Statement: अभिनेत्री जया बच्चन आज कल सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी नातिन नव्या को ऐसी बोल्ड एडवाइस दे डाली जो काफी ज्यादा सुर्खियों में रही। उन्होंने अपनी नातिन नव्या नवेली के संबंध में कह दिया था कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं यदि नव्या बिना शादी के बच्चा पैदा करेंगी। उनका ये बयान देश में सुर्खियों में रहा। इसी बीच नव्या नवेली का भी उनकी नानी जया बच्चन के बयान पर रिएक्शन आया है जो काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं।
Navya Reaction on Jaya Bachchan Statement: नव्या नवेली (Navya Naveli Nanda) ने नानी जया बच्चन की इस बोल्ड एडवाइस पर बात करते हुए कहा कि ‘मैं इस बात को लेकर अनकंफर्टेबल नहीं हूं। मेरा पॉडकास्ट ही ऐसा है जिसमें हम महिलाओं को लेकर बात करते हैं। महिलाओं के स्पेस के बारे में बात करते हैं। ऐसे में उनका ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं है। मेरा एक पॉडकास्ट महिलाओं की हेल्थ और हाइजीन पर भी है। इन सब्जेक्ट्स पर बात करने के लिए जरूरी नहीं है कि आपको एक सुरक्षित, कंफर्टेबल और हेल्दी व्यवहार रखना हो।’
Navya Reaction on Jaya Bachchan Statement: इसके साथ ही नव्या नवेली नंदा ने कहा कि ‘लोगों को ये बात समझनी होगी कि अगर आप सोशल मीडिया पर कुछ कहते हैं तो कई लोग आपकी बात को समझते हैं, वहीं कुछ लोग इसका विरोध भी करते हैं। मेरे पॉडकास्ट का मकसद सभी को एंटरटेन करना है।’
Navya Reaction on Jaya Bachchan Statement:जया बच्चन ने नव्या नवेली के पॉडकास्ट में कहा था-‘आज के रिलेशनशिप में इमोशंस और रोमांस की कमी होती है। इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि बेस्ट फ्रेंड से शादी करना चाहिए। आपके अच्छे दोस्त होना चाहिए और उनके साथ आपको डिस्कस करना चाहिए। अगर आप अच्छे दोस्त हो तो आपको उससे कहना चाहिए- ‘मैं चाहूंगी कि हम दोनों का बेबी हो क्योंकि मैं तुम्हें पसंद करती हूं। मुझे लगता है कि तुम अच्छे हो, चलो शादी कर लेते हैं। यही समाज का कहना है। मुझे इससे कोई समस्या नहीं होगी अगर हमारा बच्चा बिना शादी के होगा।’ आपको बता दें, जया बच्चन का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है. हर तरफ सिर्फ इसी बयान की चर्चा हो रही है।