NCW Summons Elvish Yadav: फिर मुश्किलों में फंसे एल्विश यादव, बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट पर की भद्दी टिप्पणी, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भेजा नोटिस

NCW Summons Elvish Yadav: फिर मुश्किलों में फंसे एल्विश यादव, बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट पर की भद्दी टिप्पणी, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भेजा नोटिस

NCW Summons Elvish Yadav: फिर मुश्किलों में फंसे एल्विश यादव, बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट पर की भद्दी टिप्पणी, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भेजा नोटिस

Firing at Elvish Yadav House| Photo Credit: @elvish_yadav

Modified Date: February 14, 2025 / 02:35 pm IST
Published Date: February 14, 2025 2:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • चुम दरांग पर एल्विश यादव ने की नस्लीय टिप्पणी
  • NCW ने एल्विश यादव को भेजा नोटिस
  • अरुणाचल प्रदेश महिला आयोग ने NCW से की थी कार्रवाई की मांग

NCW Summons Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी-2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। इसी बीच अब एक बार फिर उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।  ‘बिग बॉस 18’ की कंटेस्टेंट चुम दरांग पर जातिवाद टिप्पणी करने के चलते अरुणाचल प्रदेश महिला आयोग ने राष्ट्रीय महिला आयोग से कार्रवाई की मांग की थी। वहीं, अब NCW ने एल्विश को समन भेजा है।

Read More: Vishal Dadlani Accident: दर्दनाक हादसे का शिकार हुए मशहूर सिंगर.. कैंसिल हुआ पुणे का कॉन्सर्ट, इंस्टा स्टोरी में फैंस को दिया अपडेट 

एल्विश ने चुम दरांग पर की भद्दी टिप्पणी

दरअसल, अरुणाचल प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष केंजुम पाकम ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर को पत्र लिखकर एल्विश यादव पर सख्त कार्रवाई की अपील की थी। उन्होंने कहा कि एल्विश की टिप्पणी न केवल चुम दरांग (Chum Darang) बल्कि पूरे पूर्वोत्तर भारत की महिलाओं का अपमान है। बता दें कि, चुम दरांग पर एल्विश ने नस्लीय टिप्पणी की थी, जिसके बाद 17 फरवरी को उन्हें नेशनल कमिशन फॉर वुमन ने पेश होने को कहा है।

 ⁠

Read more : Is Urfi Javed Engaged? उर्फी जावेद ने मशहूर कॉमेडियन संग कर ली सगाई! सोशल मीडिया पर वायरल हुई रिंग सेरेमनी की तस्वीरें 

पॉडकास्ट में उड़ाया था चुम दारंग का मजाक

एल्विश ने अपने पॉडकास्ट में चुम के नाम और उनकी जातीयता का मजाक बनाया था, जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। एक पॉडकास्ट में एल्विश ने रजत दलाल के साथ बातचीत के दौरान करण वीर मेहरा और चुम दरांग का मजाक उड़ाया था। इस दौरान उन्होंने चुम दरांग का नाम कहा था, ‘करण वीर को पक्का कोविड था, क्योंकि चुम किसको पसंद आती है भाई? इतना टेस्ट खराब कैसे हो सकता है? और चुम के तो नाम में ही अश्लीलता है’। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स का काफी गुस्सा देखने को मिला, लोग इसे रेसिस्ट और महिला विरोधी बताने लगे।

Read more : Husband-Wife Valentine Agreement Viral: शादी करके फंस गया बेचारा.. वेलेंटाइन डे पर पत्नी ने पति को थमाया अजीबोगरीब एग्रीमेंट, देखकर घूम जाएगा सिर 

चुम दरांग ने दिया करारा जवाब

इस विवाद पर चुम दरांग ने भी एल्विश को करारा जवाब देते हुए इंस्टा पोस्ट पर कहा कि, किसी के नाम, पहचान और उपलब्धियों का मजाक बनाना कॉमेडी नहीं, बल्कि अपमानजनक है। चुम ने कहा कि, हर किसी को सम्मान और समानता का अधिकार है और ह्यूमर और नफरत के बीच एक साफ रेखा होनी चाहिए। चुम ने ये भी कहा कि, नस्लवाद के खिलाफ सभी को एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके। एल्विश यादव के इस बयान पर अब खूब बवाच मच रहा है। कई सेलेब्रिटी और सोशल मीडिया यूजर्स भी इस पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं और कड़ी निंदा कर रहे हैं।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में